सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड: अमेरिका में हिरासत में लिया गया मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़
क्या है खबर?
पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के कथित मास्टरमाइंड गोल्डी बराड़ को अमेरिका के कैलिफोर्निया में हिरासत में लिए जाने की बात सामने आई है।
बतौर रिपोर्ट्स, गोल्डी की लोकेशन का 20 नवंबर के आसपास पता चला था जिसके बाद उसे हिरासत में लिया गया।
हालांकि, कैलिफोर्निया के अधिकारियों ने इस बात के संबंध में अभी तक कोई आधिकारिक जानकारी भारत सरकार को नहीं दी है।
गौरतलब है कि मूसेवाला की 29 मई की हत्या कर दी गई थी।
कार्रवाई
गोल्डी के खिलाफ जारी हुआ था रेड कॉर्नर नोटिस
गैंगस्टर गोल्डी बराड़ ने मूसेवाला की हत्या के बाद फेसबुक पोस्ट के जरिए इसकी जिम्मेदारी ली थी। उसने कहा था मूसेवाला ने उसके भाई विक्की मिड्डूखेड़ा की हत्या में मदद की थी जिसका उसने बदला ले लिया है।
इसके बाद पंजाब पुलिस की सिफारिश के बाद इंटरपोल ने गोल्डी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया था।
गौरतलब है कि हत्या के समय गोल्डी कनाडा में मौजूद था जिसके बाद उसके अमेरिका भाग जाने की बात सामने आई थी।
इनाम
मूसेवाला के पिता ने की गोल्डी पर इनाम रखने की मांग
मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने गुरुवार को ही गोल्डी के अभी तक पकड़े नहीं जाने को लेकर नाराजगी जताई थी।
उन्होंने पंजाब सरकार और पुलिस से गोल्डी पर दो करोड़ रुपये का इनाम रखने की मांग भी की थी।
सिंह ने कहा था कि अगर पंजाब सरकार इनाम घोषित करने में असमर्थ है तो वह गोल्डी की जानाकरी देने वाले शख्स को अपनी तरफ से यह इनामी राशि देने के लिए भी तैयार हैं।
जानकारी
आखिर कौन है गोल्डी बराड़?
लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के सक्रिय सदस्य के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाला गोल्डी 2017 में छात्र वीजा पर कनाडा गया था। उसके खिलाफ नवंबर 2020 और फरवरी 2021 में हत्या, हत्या के प्रयास और शस्त्र अधिनियम के तहत दो मामले दर्ज किए गए थे।
हत्या
गोल्डी ने ली थी डेरा सच्चा सौदा के अनुयायी की हत्या की जिम्मेदारी
गोल्डी ने नवंबर में डेरा सच्चा सौदा के एक अनुयायी की हत्या की जिम्मेदारी भी ली थी।
कुछ हथियारबंद हमलावरों ने प्रदीप सिंह नामक इस शख्स की पंजाब के फरीदकोट जिले में 10 नवंबर को गोली मारकर हत्या कर दी थी।
सिंह 2015 में फरीदकोट में हुई गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदमी के मामले के आरोपियों में से एक था और फिलहाल जमानत पर बाहर चल रहा था।
वारदात
29 मई को हुई थी मूसेवाला की हत्या
मूसेवाला की 29 मई को मानसा जिले के जवाहरके गांव जाते वक्त गोलियों मारकर हत्या कर दी गई थी।
मूसेवाला अपने दो दोस्तों के साथ जीप से जा रहे थे जिस पर हमलावरों ने ताबड़तोड़ 30 राउंड गोलियां चलाई थीं।
इस हमले में मूसेवाला की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उनके दोस्त घायल हो गए थे।
बता दें कि हत्या के एक दिन पहले ही मूसेवाला की सुरक्षा हटाई गई थी।