टीवी-फ्रिज के बिलों ने बढ़ाई हेमंत सोरेन की मुश्किलें, ED ने सबूतों में किया शामिल
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के खिलाफ प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने फ्रिज और टीवी के बिलों को सबूत के तौर पर इस्तेमाल किया है। ED ने रांची स्थित 2 डीलरों से ये बिल प्राप्त किए हैं। ED का कहना है कि सोरेन ने 31 करोड़ रुपये से अधिक की 8.86 एकड़ जमीन अवैध रूप से हासिल की थी। बता दें कि सोरेन फिलहाल मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेल में बंद हैं।
क्या है मामला?
दरअसल, सोरेन ने दावा किया था कि उक्त भूमि से उनका कोई संबंध नहीं है। इसका खंडन करने के लिए ED ने इन बिलों को पेश किया है। ये बिल संतोष मुंडा के परिवार के सदस्यों के नाम पर हैं, जो 14 सालों के लिए उक्त भूमि पर सोरेन की संपत्ति के देखभाल कर रहे हैं। ED ने झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेता और 4 अन्य के खिलाफ दायर आरोप पत्र में ये बिल संलग्न किए हैं।
ED ने जमीन पर राजकुमार पाहन के दावे को भी खारिज किया
ED ने जमीन पर राजकुमार पाहन नाम के व्यक्ति के दावे को भी खारिज कर दिया। ED ने आरोप लगाया कि पाहन सोरेन द्वारा संपत्ति को नियंत्रण में रखने के लिए सिर्फ एक मुखौटा था। ED ने दावा किया कि अगस्त, 2023 में जब सोरेन को पहला समन जारी हुआ तो इसके तुरंत बाद पाहन ने रांची के उपायुक्त को पत्र लिख दावा किया कि जमीन का मालिकाना हक उसके और कुछ अन्य लोगों के पास है।
सोरेन की गिरफ्तारी से पहले वापस की गई जमीन- ED
ED का कहना है कि राज्य सरकार ने सोरेन की गिरफ्तारी से 2 दिन पहले पाहन को जमीन वापस कर दी, ताकि जमीन पर उनका नियंत्रण और कब्जा बना रहे। एजेंसी के अनुसार, भूमि मूल रूप से भुइंहारी संपत्ति है, जिसे सामान्य परिस्थितियों में किसी को हस्तांतरित या बेचा नहीं जा सकता। ED ने दावा किया कि मूल मालिकों द्वारा जमीन कुछ व्यक्तियों को बेच दी गई थी, लेकिन सोरेन ने उन खरीदारों को बेदखल कर दिया।
बिलों ने कैसे बढ़ाई सोरेन की मुश्किलें?
ED ने कहा कि फरवरी, 2017 में मुंडा के बेटे के नाम पर एक फ्रिज खरीदा गया था और उनकी बेटी के नाम पर नवंबर, 2022 में एक टीवी खरीदी गई थी। ये दोनों सामान इसी जमीन के पते पर खरीदे गए थे। ED के मुताबिक, इससे यह साबित होता है कि मुंडा और उनका परिवार इस संपत्ति पर रह रहा था और यह पाहन के कब्जे में नहीं थी।
31 जनवरी को गिरफ्तार किए गए थे सोरेन
इस मामले में 31 जनवरी को ED ने को सोरेन को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी से कुछ देर पहले उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था। ED सोरेन के दिल्ली स्थित घर से 36 लाख रुपये नकदी और एक BMW कार जब्त कर चुकी है। इसके अलावा रांची की जमीन को भी जब्त किया जा चुका है, जिसकी कीमत 31 करोड़ आंकी गई है। अभी तक कुल 256 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त हुई है।