तेजस्वी यादव के घर पहुंची ED, 'जमीन के बदले नौकरी' मामले में 24 जगहों पर कार्रवाई
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दिल्ली स्थित घर पर छापा मारा है। मामला जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़ा हुआ है। ED ने एक साथ दिल्ली, मुंबई और पटना में करीब 24 जगहों पर छापेमारी की है। पटना में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के पूर्व विधायक अबू दोजाना के घर भी ED की टीम पहुंची है। बता दें कि इस मामले में हाल ही में लालू यादव से पूछताछ हुई थी।
लालू यादव की बेटियों के घर भी पहुंची ED की टीम
मामले में लालू यादव की तीन बेटियों के दिल्ली स्थित घर पर भी ED की टीम पहुंची है। बिहार के उपमुख्यमंत्री और लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव के घर भी ED ने छापा मारा है। केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की टीम ने लालू यादव और राबड़ी देवी से इस केस के सिलसिले में हाल ही में पूछताछ की थी। जनता दल यूनाइटेड (JUD) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की शिकायत पर ये केस शुरू हुआ था।
हाल ही में लालू यादव से भी हुई थी पूछताछ
बता दें कि इस मामले में CBI ने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) प्रमुख लालू प्रसाद यादव से उनकी बेटी मीसा भारती के दिल्ली स्थित घर पर पूछताछ की थी। इससे एक दिन पहले लालू यादव की पत्नी राबड़ी देवी से भी पूछताछ की गई थी। पूछताछ के बाद यादव परिवार ने कहा था, "राजनीतिक साजिश के तहत इस मामले को फिर से उठाया गया है। CBI पहले दो बार जांच कर चुकी है और उसे कोई साक्ष्य नहीं मिला।"
क्या है पूरा मामला?
आरोप है कि लालू यादव ने 2004 से 2009 के बीच रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में कथित तौर पर ग्रुप-डी में नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली थी। ये नौकरियां मुंबई, जबलपुर, कोलकाता, जयपुर और हाजीपुर में स्थित रेलवे के विभिन्न जोन में दी गईं। इसके बदले लालू यादव ने अपने और परिवार के लोगों के नाम पर जमीन ली। मामले में CBI ने लालू यादव, राबड़ी देवी समेत 14 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल किया है।
लालू का परिवार लड़ना जानता है-बेटी रोहिणी
लालू यादव से पूछताछ पर भड़क गई थीं बेटी रोहिणी
लालू यादव से पूछताछ पर उनकी बेटी रोहिणी आचार्य ने पिता को परेशान किए जाने का आरोप लगाया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था, 'पापा को ये लोग तंग कर रहे हैं। अगर उनके तंग करने के कारण उन्हें जरा भी परेशानी होगी तो दिल्ली की कुर्सी हिला देंगे। अब बर्दाश्त करने की सीमा जवाब दे रही है।' उन्होंने आगे लिखा, 'सब याद रखा जाएगा। समय बलवान होता है, उसमें बड़ी ताकत होती है। यह याद रखना होगा।'