
ऑनलाइन सट्टेबाजी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, ED ने 8 ऐप्स के खिलाफ दर्ज किया मामला
क्या है खबर?
केंद्र सरकार ने ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने ऐसी 8 सट्टेबाजी ऐप्स के खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में FIR दर्ज की है।
ED ने ये कार्रवाई वायकॉम 18 की शिकायत के बाद की है, जिसमें वायकॉम ने इन ऐप्स के खिलाफ अवैध रूप से भारतीय प्रीमियर लीग (IPL) के मैच प्रसारित करने के आरोप लगाए थे। इस मामले में कई बड़े लोगों से पूछताछ भी हुई थी।
ऐप्स
किन-किन ऐप्स के खिलाफ हुई FIR?
जिन ऐप्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, उनमें फेयरप्ले, पिकाशो, फॉक्सी, वेदु, स्मार्ट प्लेयर लाइट, फिल्म प्लस, टी टीवी और वॉव टीवी के नाम हैं।
ये ऐप्स कथित तौर पर अवैध रूप से वायकॉम 18 पर प्रसारित होने वाले धारावाहिक, रियलिटी शो और कार्यक्रमों को दिखा रहे थे। इन ऐप्स ने IPL 2023 के मैच भी दिखाए, जिनके प्रसारण का अधिकार वायकॉम 18 के पास था। इससे वायकॉम 18 को आर्थिक नुकसान हुआ था।
सितारे
बॉलीवुड के कई सितारों से हुई थी पूछताछ
फेयरप्ले से जुड़े मामले में वायकॉम 18 की शिकायत पर महाराष्ट्र साइबर सेल ने रैपर बादशाह और अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ FIR दर्ज की थी। इन दोनों से पूछताछ भी की गई थी।
आरोप है कि इन दोनों ने ऐप का प्रचार-प्रसार किया था। यह मामला डिजिटल पायरेसी और बौद्धिक संपदा अधिकार (IPR) के उल्लंघन से संबंधित आरोप थे। वायकॉम का कहना था कि ऐप पर अवैध स्ट्रीमिंग से उसे 100 करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान हुआ है।
महादेव
महादेव ऐप से जुड़ी हुई है फेयरप्ले ऐप
फेयरप्ले ऐप कथित तौर पर महादेव ऐप से जुड़ी हुई है, जो पिछले कुछ महीनों से सुर्खियों में है। इसके मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं। हाल ही में रवि को पुलिस ने दुबई से गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि इन दोनों ने ऐप के जरिए करीब 5,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं। इस मामले में छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत बॉलीवुड के कई अभिनेता ED के निशाने पर हैं।
आरोपी
महादेव ऐप मामले में 2 और आरोपी गिरफ्तार
ED ने आज (13 जनवरी) को बताया कि उसने महादेव ऐप मामले में नितिन टिबडेवाल और अमित अग्रवाल नामक 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों को रायपुर की एक कोर्ट ने 17 जनवरी तक हिरासत में भेज दिया है।
नितिन पर एक और आरोपी विकास छापरिया के करीबी होने और दुबई में अघोषित संपत्ति खरीदने के आरोप हैं। अमित पर भी ऐप से हुई कमाई से संपत्ति खरीदने के आरोप हैं।