
संजय दत्त और बादशाह ने सट्टेबाजी ऐप पर किया IPL का प्रचार, दर्ज हुई FIR
क्या है खबर?
महादेव ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप घोटाले में बॉलीवुड के कई सितारे प्रवर्तन निदेशालय (ED) के निशाने पर आ चुके हैं। इस बाबत रणबीर कपूर समेत कई कलाकारों को तलब किया जा चुका है।
अब खबर है कि इससे जुडीं एक अन्य सट्टेबाजी ऐप फेयरप्ले पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का प्रचार करने के कारण रैपर बादशाह और अभिनेता संजय दत्त के खिलाफ FIR दर्ज की गई है।
30 अक्टूबर को संजय और बादशाह को महाराष्ट्र के साइबर ऑफिस में देखा गया।
रिपोर्ट
बॉलीवुड के 40 कलाकारों पर गिर सकती है गाज
इंडिया टुडे के मुताबिक, ये मामला फेयरप्ले नामक ऐप से जुड़ा हुआ है।
आरोप ये हैं कि फेयरप्ले IPL दिखा रहा था, जबकि उसके पास किसी भी तरह की स्ट्रीमिंग की इजाजत नहीं थी।
वायकॉम 18 नेटवर्क ने सट्टेबाजी ऐप फेयरप्ले पर IPL मैच देखने का बढ़ावा देने के लिए रैपर बादशाह और संजय समेत 40 अन्य कलाकारों के खिलाफ FIR दर्ज की है।
मीडिया नेटवर्क ने दावा किया कि इन कलाकारों ने फेयरप्ले ऐप पर टूर्नामेंट का प्रचार किया।
मामला
डिजिटल पायरेसी का मामला दर्ज
रिपोर्ट के मुताबिक, डिजिटल पायरेसी का मामला दर्ज किया गया है। इस मामले में अन्य अभिनेताओं को भी तलब किया जाएगा।
फेयरप्ले ऐप, महादेव ऐप से जुड़ी है, जिसके मास्टरमाइंड सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल हैं।
इस साल फरवरी में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में चंद्राकर की शादी में कथित तौर पर संजय, सुनील शेट्टी और टाइगर श्रॉफ जैसे कई बॉलीवुड सितारे शामिल हुए थे।
ED वर्तमान में महादेव ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रहा है।
पूछताछ
कई सितारों को किया जा चुका है तलब
जानकारी के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही ED ने महादेव सट्टेबाजी ऐप मामले में बॉलीवुड सितारों पर शिकंजा कसा था।
इस केस में कई बड़े सितारों को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया था कि इस मामले में सबसे पहले अभिनेता रणबीर कपूर और अभिनेत्री श्रद्धा कपूर को रायपुर के क्षेत्रीय कार्यालय में पूछताछ के लिए बुलाया गया था।
इसके बाद हुमा कुरैशी, कपिल शर्मा, हिना खान से भी पूछताछ की गई थी।
जानकारी
क्या है महादेव ऐप?
ED के मुताबिक, महादेव अवैध सट्टेबाजी के लिए बनाए गए ऐप और वेबसाइट का नाम है। इस पर पोकर, क्रिकेट, बैडमिंटन, टेनिस, फुटबॉल और दूसरे खेलों पर सट्टा लगाया जा सकता है।
यूजर व्हाट्सऐप के जरिए इन खेलों में पैसा लगा सकते हैं।
इसे छत्तीसगढ़ के भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल ने शुरू किया था। ये दोनों पिछले कुछ सालों से दुबई में रहकर कंपनी का संचालन कर रहे हैं।