Page Loader
एयर एशिया पर लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना, पायलटों की ट्रेनिंग में की थी लापरवाही
DGCA ने एयर एशिया पर लगाया जुर्माना

एयर एशिया पर लगा 20 लाख रुपये का जुर्माना, पायलटों की ट्रेनिंग में की थी लापरवाही

Feb 11, 2023
03:16 pm

क्या है खबर?

नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने पायलटों की ट्रेनिंग में लापरवाही बरतने को लेकर एयर एशिया पर 20 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, एयर एशिया ने पायलट प्रोफीशिएंसी चेक और इंस्ट्रूमेंट रेटिंग चेक के दौरान अपने पायलटों के कुछ जरूरी ट्रेनिंग अभ्यास नहीं करवाए थे। बता दें कि ये जरूरी अभ्यास अंतरराष्ट्रीय नागरिक उड्डयन संगठन की तरफ से जरूरी किए गए हैं और DGCA ने एयर एशिया द्वारा इन्हें नहीं करवाने को नियमों का उल्लंघन माना है।

कार्रवाई 

पद से हटाए गए एयर एशिया के हेड ऑफ ट्रेनिंग 

DGCA की नागरिक उड्डयन आवश्यकताओं के अनुसार अपने कर्तव्यों का पालन करने में विफल रहने पर एयर एशिया के हेड ऑफ ट्रेनिंग को भी उनके पद से तीन महीने के लिए हटा दिया गया था। इसके अलावा आठ नामित परीक्षकों पर भी तीन-तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। गौरतलब है कि DGCA ने एयर एशिया के संबंधित प्रबंधक, प्रशिक्षण प्रमुख और सभी नामित परीक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

खराबी

पिछले पांच साल में घरेलु विमानों में हुईं 2,613 तकनीकी खराबियां

नागरिक उड्डयन मंत्रालय में राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने हाल ही में लोकसभा में बताया था कि घरेलू एयरलाइंस ने पिछले पांच साल में अपने विमानों में 2,613 महत्वपूर्ण तकनीकी खराबियों की सूचना दी है। इस अवधि में इंडिगो ने सर्वाधिक 885 खराबियों की सूचना दी थी। इसके बाद स्पाइसजेट (691), विस्तारा (444), एयर इंडिया (399), एयर एशिया (79), गो एयर (54) ने भी तकनीकी खराबियों की सूचना दी थी।

जांच 

पहले भी जुर्माना लगा चुका है DGCA 

बता दें कि भारत में एयरलाइंस पिछले एक साल से DGCA के अतिरिक्त जांच के दायरे में रही हैं। इनमें से कई एयरलाइन बीच हवा में कई तकनीकी खराबियां, जबकि अन्य यात्रियों के बर्ताव के कारण चर्चा में बनी रही थीं। गौरतलब है कि DGCA इससे पहले भी एयर इंडिया समेत अन्य कई एयरलाइंस पर भारी जुर्माने लगा चुका है। अभी हाल ही में गो फर्स्ट एयरलाइन पर DGCA ने 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।

मामला

फ्लाइट में यात्री ने सीट पर किया था पेशाब

DGCA ने 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में एक यात्री द्वारा पेशाब किए जाने के मामले में जानकारी नहीं देने पर एयरलाइन पर 10 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था। बता दें कि DGCA ने इससे पहले न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में शराब पीकर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने के मामले में भी नियमों के उल्लंघन के लिए एयर इंडिया पर 30 लाख रुपये का जुर्माना लगाया था।