Page Loader
OBC आरक्षण में 1,900 जातियों के लिए अलग कोटा देने की सिफारिश कर सकता है कमीशन

OBC आरक्षण में 1,900 जातियों के लिए अलग कोटा देने की सिफारिश कर सकता है कमीशन

May 09, 2019
11:13 am

क्या है खबर?

अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को दिए गए आरक्षण की जांच करने के लिए बनाए गए कमीशन ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। कमीशन सेंट्रल लिस्ट में मौजूद 2,633 जातियों में से 1,900 जातियों के लिए OBC के 27 प्रतिशत कोटे में से 8-10 प्रतिशत कोटे की सिफारिश कर सकता है। फिलहाल, नौकरियों और शिक्षा में इन 1,900 में से आधी जातियों को तीन प्रतिशत से भी कम आरक्षण और बाकी जातियों को आरक्षण का कोई फायदा नहीं मिला है।

जानकारी

31 मई तक तैयार हो जाएगी कमीशन की रिपोर्ट

केंद्र सरकार ने 2 अक्तूबर, 2017 को रिटायर्ड जस्टिस जी रोहिणी की अध्यक्षता में इस कमीशन का गठन किया था। इसे अब तक कई एक्सटेंशन मिल चुकी है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, यह कमीशन 31 मई तक अपनी रिपोर्ट तैयार कर लेगा।

रिपोर्ट

कमीशन ने बताई OBC आरक्षण में असमानता

कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में भारी असमानता है। OBC वर्ग की 25 फीसदी जातियों को 97 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, जबकि 983 जातियों को आरक्षण का बिल्कुल लाभ नहीं मिला। वहीं इस वर्ग में 994 जातियां 2.68 प्रतिशत आरक्षण का फायदा उठा पा रही है। यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए कमीशन ने पिछले पांच सालों के दौरान OBC कोटे से दी गई केंद्र सरकार की 1.3 लाख नौकरियों का अध्ययन किया।

रिपोर्ट

इन जातियों को मिल रहा है सबसे ज्यादा फायदा

कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक, पिछड़े वर्ग को मिलने वाले आरक्षण में भारी असमानता है। OBC वर्ग की 25 फीसदी जातियों को 97 प्रतिशत आरक्षण मिल रहा है, जबकि 983 जातियों को आरक्षण का बिल्कुल लाभ नहीं मिला। वहीं इस वर्ग में 994 जातियां 2.68 प्रतिशत आरक्षण का फायदा उठा पा रही है। यह रिपोर्ट तैयार करने के लिए कमीशन ने पिछले पांच सालों के दौरान OBC कोटे से दी गई केंद्र सरकार की 1.3 लाख नौकरियों का अध्ययन किया।