Page Loader
शराब नीति मामला: CBI का अरविंद केजरीवाल को समन, रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया
शराब नीति मामले में CBI ने रविवार को अरविंद केजरीवाल को पेश होने का कहा है

शराब नीति मामला: CBI का अरविंद केजरीवाल को समन, रविवार को पूछताछ के लिए बुलाया

लेखन आबिद खान
Apr 14, 2023
06:49 pm

क्या है खबर?

दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पूछताछ के लिए बुलाया है। बताया जा रहा है कि CBI ने केजरीवाल को रविवार सुबह 11 बजे पेश होने को कहा है। CBI शराब नीति मामले में केजरीवाल से सवाल-जवाब कर सकती है। बता दें कि इसी मामले में ही दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया अभी जेल में हैं।

आरोप

केजरीवाल पर क्या आरोप हैं?

इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने 2 फरवरी को चार्जशीट दाखिल की थी। इसमें कहा गया था कि आरोपी विजय ने शराब व्यवसायी समीर महेंद्रू और केजरीवाल के बीच वीडियो कॉल कराई थी। इसमें केजरीवाल ने समीर से कहा था, "विजय मेरा बंदा है, आपको उस पर पूरा भरोसा करना चाहिए।" आरोप ये भी है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने घोटाले से मिले पैसों का इस्तेमाल गोवा में चुनाव प्रचार में किया था।

बयान

केजरीवाल ने आज ही सिसोदिया की गिरफ्तारी पर उठाए थे सवाल

केजरीवाल ने शुक्रवार को सिसोदिया की गिरफ्तारी को लेकर भाजपा पर अप्रत्यक्ष तरीके से निशाना साधा था। उन्होंने कहा था, "जिन लोगों ने मनीष सिसोदिया को जेल भेजा है, वो देश के दुश्मन हैं। इतिहास गवाह है कि जिस व्यक्ति ने शिक्षा का प्रसार करने की कोशिश की है, तानाशाह ने उसे उठाकर जेल भेज दिया। कई राष्ट्रविरोधी ताकतें हैं, जो देश को आगे नहीं बढ़ने देना चाहती हैं। वे नहीं चाहते कि गरीबों के बच्चों को अच्छी शिक्षा मिले।"

सिसोदिया

शराब नीति मामले में जेल में हैं सिसोदिया

शराब नीति मामले में ही मनीष सिसोदिया जेल में बंद हैं। उन्हें CBI ने 26 फरवरी को गिरफ्तार किया था। इसी मामले में ED ने जेल में ही सिसोदिया से पूछताछ की थी और उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। 31 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट ने सिसोदिया को जमानत देने से इनकार कर दिया था। 3 अप्रैल को सिसोदिया की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी गई थी। वे 17 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में हैं।

तेलंगाना

तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी से भी हुई है पूछताछ

शराब नीति घोटाले में ED तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी के कविता से भी पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में दर्ज चार्जशीट में ED ने कहा था कि शराब बनाने वाली कंपनी इंडोस्पिरिट्स में कविता की 65 प्रतिशत हिस्सेदारी है। इस हिस्सेदारी को पाने के लिए कविता और AAP के बीच एक सौदा हुआ था, जिसमें कविता ने 100 करोड़ रुपये देकर ये हिस्सेदारी खरीदी थी।

मामला

क्या है नई शराब नीति का मामला?

17 नवंबर, 2021 को दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की थी, जिसके बाद उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में अनियमितताओं की आशंका जताते हुए मामले की जांच CBI से कराने की सिफारिश की थी। जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने अपनी जांच के बाद इस मामले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।