राबड़ी देवी के घर पहुंची CBI, जमीन के बदले नौकरी घोटाले के संबंध में पूछताछ जारी
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) की एक टीम बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के पटना स्थित आवास पर पहुंची है। बतौर रिपोर्ट्स, टीम जमीन के बदले नौकरी देने से जुड़े एक पुराने मामले में राबड़ी देवी से पूछताछ कर रही है। राबड़ी देवी बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव की पत्नी हैं। लालू के चारा घोटाले में घिरने के बाद उनकी जगह राबड़ी बिहार की मुख्यमंत्री बनी थीं।
घर पर नहीं मौजूद थे तेजस्वी यादव
बतौर रिपोर्ट्स, CBI की टीम जिस समय राबड़ी देवी के घर पर पहुंची थी, उस समय बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव मौजूद नहीं थे। बिहार विधानसभा का बजट सत्र जारी है, जिसमें शामिल होने के लिए तेजस्वी घर से निकल गए थे। राबड़ी के आवास पर CBI की कई गाड़ियां पहुंची थीं और इनमें आए अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं। राबड़ी से पूछताछ की भी खबर है।
RJD कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई को बताया राजनीति से प्रेरित
राबड़ी के घर पर चल रही पूछताछ के बीच दौरान RJD कार्यकर्ता उनके घर के बाहर जमा होकर केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं। कार्यकार्ताओं ने आरोप लगाया कि CBI की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। गौरतलब है कि राबड़ी ने पिछले हफ्ते कहा था कि भाजपा लालू यादव से डरती है। उन्होंने कहा था कि वे पिछले 30 वर्षों से बेबुनियाद आरोपों का सामना कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
CBI ने यह कार्रवाई जमीन के बदले नौकरी के मामले में की है। आरोप है कि लालू प्रसाद यादव ने 2004 से 2009 के दौरान UPA सरकार में रेल मंत्री रहते हुए रेलवे के विभिन्न जोन में ग्रुप डी के पदों पर नौकरी के बदले उम्मीदवारों से जमीन ली थी। लालू पर अपने परिवार के कई सदस्यों के नाम पर ये सभी जमीन लेने और आर्थिक लाभ प्राप्त करने का आरोप है।
CBI ने पिछले साल दायर की थी चार्जशीट
CBI ने जमीन के बदले नौकरी से जुड़े इस मामले में पिछले साल साजिश और भ्रष्टाचार के आरोपों के तहत चार्जशीट दायर की थी। इसमें आरोप लगाया गया था कि पटना के निवासी होने के बावजूद कुछ लोगों को अलग-अलग रेलवे जोन में ग्रुप डी पदों पर नियुक्त किया गया था, जिसके बदले में इन लोगों ने अपनी जमीन का मालिकाना हक लालू प्रसाद यादव के परिवार के सदस्यों के नाम कर दिया था।
मामले में राबड़ी के अलावा कौन हैं आरोपी?
CBI ने अपनी FIR में राबड़ी देवी के अलावा लालू प्रसाद यादव, उनकी बेटी मीसा भारती और हेमा के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। FIR में 12 अन्य लोगों के नाम भी हैं, जिन्हें जमीन के बदले कथित तौर पर नौकरी मिली थी।