पदोन्नत होकर मेजर जनरल बनने वाले थे हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर
क्या है खबर?
हेलिकॉप्टर हादसे में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल बिपिन रावत और अन्य के साथ जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लखविंदर सिंह लिड्डर अगले महीने पदोन्नत होकर मेजर जनरल बनने वाले थे।
ब्रिगेडियर लिड्डर हरियाणा के पंचूकला के रहने वाले थे और वो एक साल से अधिक समय से जनरल रावत के रक्षा सहायक के पद पर तैनात थे।
पदोन्नति के बाद वो जनरल रावत का साथ छोड़कर डिविजन ऑफिसर का पदभार संभालते।
करियर
सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से सम्मानित थे ब्रिगेडियर लिड्डर
जम्मू-कश्मीर राइफल्स के अधिकारी ब्रिगेडियर लिड्डर रेजीमेंट की सेकंड बटालियन के कमांडिंग ऑफिसर भी रह चुके हैं। वो कजाकिस्तान स्थित भारतीय दूतावास में डिफेंस अटैसे भी रहे थे। उन्हें आतंकरोधी अभियानों का विशेषज्ञ माना जाता था।
ब्रिगेडियर लिड्डर को साहसिक कामों के लिए सेना मेडल और विशिष्ट सेवा मेडल से भी सम्मानित किया गया था। उनके करीबी दोस्त उन्हें टोनी नाम से जानते थे और एक बेहद सम्मानित बहादुर अधिकारी के तौर पर याद करते हैं।
बयान
"मुश्किल इलाकों में किया बटालियन का नेतृत्व"
NDTV से बात करते हुए ब्रिगेडियर लिड्डर के पड़ोसी और कर्नल भूपिंदर सिंह ने बताया कि वो उन्हें 20 सालों से जानते थे। उन्होंने बताया, "वो एक सम्मानित अधिकारी था, जो अपने करियर में अच्छा कर रहा था। उन्होंने मुश्किल इलाकों में बटालियन का नेतृत्व किया था। वो दूतावासों के साथ-साथ संयुक्त राष्ट्र के मिशनों में भी तैनात रहे। मेरे लिए यह व्यक्तिगत तौर पर भी क्षति है। हम दोनों 20 सालों से दोस्त थे।"
श्रद्धांजलि
राज्यवर्धन राठौड़ ने बताया बड़ा नुकसान
पूर्व केंद्रीय मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने ट्वीट कर बिग्रेडियर लिड्डर को याद किया है।
राठौड़ ने ट्विटर पर लिखा, 'हमने NDA में एक साथ ट्रेनिंग ली। हमने एक साथ कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई लड़ी। ब्रिगेडियर एलएस लिड्डर के जाने से भारत ने एक तेज और बहादुर अधिकारी और मैंने एक दोस्त खो दिया।'
उन्होंने ब्रिगेडियर लिड्डर को एक ख्याल रखने वाला पति और अतिस्नेही पिता के तौर पर याद किया।
जानकारी
परिवार में पत्नी और बेटी
हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले ब्रिगेडियर लिड्डर के परिवार में उनकी पत्नी और 16 वर्षीय बेटी बची है। वो पिछले महीने के अंत में अपनी बेटी की किताब के विमोचन के मौके पर दिल्ली आए थे।
जानकारी
तीन दिन पहले शादी समारोह में हुए थे शामिल
भास्कर के अनुसार, ब्रिगेडियर लिड्डर तीन दिन पहले हरियाणा के पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्यु की बेटी की शादी में शामिल होने के लिए गुरुग्राम आए थे। कैप्टन अभिमन्यु के छोटे भाई मेजर सत्यपाल उनके दोस्त हैं और उन्हीं के निमंत्रण पर वो अपने परिवार समेत शादी में शामिल होने के लिए पहुंचे थे।
मेजर सत्यपाल ने बताया कि बिग्रेडियर लिड्डर मिलनसार और प्रतिभाशाली व्यक्ति थे। देश ने एक जांबाज सैनिक और भविष्य का उत्तम सैन्य नेतृत्व खो दिया।
जानकारी
आज दिल्ली लाए जाएंगे शव, कल अंतिम संस्कार
हेलिकॉप्टर हादसे में जान गंवाने वाले CDS जनरल रावत, उनकी पत्नी, स्टाफ और सभी अन्य सैन्यकर्मियों के शव आज तमिलनाडु से वायुसेना के विशेष विमान के जरिये दिल्ली लाए जाएंगे।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस हादसे पर संसद में बयान देते हुए यह जानकारी दी है।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार को सभी मृतकों का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
बता दें कि देश दुनिया के कई नेताओं ने इस हादसे पर दुख जताया है।