Page Loader
पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, बदमाशों ने नजदीक से सिर में मारी गोली
पटना में कारोबारी गोपाल खेमका की देर रात हत्या

पटना के कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या, बदमाशों ने नजदीक से सिर में मारी गोली

लेखन आबिद खान
Jul 05, 2025
10:32 am

क्या है खबर?

बिहार की राजधानी पटना के जाने-माने कारोबारी और भाजपा नेता गोपाल खेमका की शुक्रवार देर रात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के वक्त खेमका अपने घर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि जैसे ही वे कार से उतरे बदमाशों ने उन पर नजदीक से गोलीबारी कर दी। इससे खेमका लहूलुहान हो गए। फौरन आसपास मौजूद लोग खेमका को अस्पताल लेकर गए, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

घटना

बदमाशों ने नजदीक से सिर पर मारी गोली

यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास स्थित होटल पनाश के नजदीक हुई है। यहीं पर खेमका का घर भी है। रात करीब 11:45 बजे खेमका अपने घर जा रहे थे, तभी बाइक सवार बदमाश वहां पहुंचे और गोलीबारी कर दी। खेमका को बेहद नजदीक से सिर में गोली मारी गई। जहां ये घटना हुई, वो इलाका गांधी मैदान थाने से केवल ढाई सौ मीटर दूर है।

पुलिस

घटनास्थल से कारतूस और खोखा बरामद

पुलिस बदमाशों को पकड़ने के लिए CCTV फुटेज खंगाल रही है और इलाके की घेराबंदी की गई है। अभी तक कोई भी गिरफ्तार नहीं किया गया है। पटना SP दीक्षा ने कहा, "4 जुलाई की रात करीब 11 बजे सूचना मिली कि व्यवसायी गोपाल खेमका की गांधी मैदान के दक्षिणी इलाके में गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटनास्थल को सुरक्षित कर लिया गया है और जांच जारी है। मौके से एक गोली और एक खोखा बरामद किया है।"

पुरानी घटना

2018 में हुई थी बेटे की हत्या

20 दिसंबर, 2018 को खेमका के बेटे गुंजन खेमका की भी हाजीपुर में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तब वे औद्योगिक क्षेत्र में स्थित अपनी फैक्ट्री मे जा रहे थे। इसी दौरान बदमाश आए और उन्हें 4 गोलियां मार दीं। जमीन को लेकर विवाद को इसकी वजह माना गया था। पुलिस ने 2 कुख्यात बदमाशों मस्तु और चीकू को गिरफ्तार किया था। 2016 में गुंजन के भाई गौरव खेमका पर भी जानलेवा हमला हुआ था।

बयान

सांसद पप्पू यादव बोले- बिहार पुलिस को आत्महत्या कर लेनी चाहिए

घटना पर पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव ने लिखा, 'बिहार में महा गुNDAराज! शर्म से डूब मरो सरकार! बिहार पुलिस को चुल्लू भर पानी में नाक रगड़ कर आत्महत्या कर लेना चाहिए।' पप्पू घटनास्थल पर भी पहुंचे। उन्होंने कहा, '7 साल पहले खेमका जी के पुत्र गुंजन खेमका की हत्या हुई थी। अगर उस वक्त सरकार अपराधियों की साझीदार न बनकर, उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करती तो आज खेमका जी की हत्या न होती!'

परिचय

कौन थे गोपाल खेमका?

खेमका की गिनती बिहार के बड़े और जाने माने कारोबारियों में होती है। वे पटना के मगध अस्पताल के मालिक थे। इसके अलावा पटना में ही उनके कई मेडिकल स्टोर, एक पेट्रोल पंप और हाजीपुर में 2 फैक्ट्रियों समेत कई दूसरे कारोबार भी हैं। खेमका बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव भी रह चुके थे और भाजपा से भी जुड़े हुए थे। उनका एक बेटा डॉक्टर है और एक बेटी लंदन में रहती है।