BPSC परीक्षा को लेकर बिहार बंद: पप्पू यादव हिरासत में लिए गए, कई जगहों पर तोड़फोड़
क्या है खबर?
बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) परीक्षा को लेकर बिहार में हंगामा थम नहीं रहा है। दोबारा परीक्षा की मांग को लेकर पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने आज बिहार बंद का आह्वान किया।
इस दौरान पप्पू सड़क पर कफन पहनकर निकले। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। उनके समर्थकों ने हंगामा मचाते हुए सड़कों पर टायर जलाए और जबरन दुकानें बंद कराई।
पटना, समस्तीपुर, मधेपुरा और सहरसा समेत कई जिलों में बंद का असर देखने को मिला।
दुकानें
जबरन बंद करवाई गईं दुकानें
पटना में छात्र युवा शक्ति संगठन के सदस्यों ने प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने दुकानदारों को धमकाते हुए जबरन दुकानें बंद कराईं।
विरोध करने वालों से मारपीट भी की गई।
प्रदर्शनकारी डाकबंगला चौराहे पर सड़क पर ही धरने पर बैठ गए। इसके बाद पटना पुलिस ने कई समर्थकों को हिरासत में लिया।
पप्पू खुद कफन ओढ़ कर सड़क पर उतरे और लोगों से बंद का सहयोग करने की अपील की।
ट्रेन यातायात
रेल यातायात भी हुआ प्रभावित
दैनिक भास्कर के मुताबिक, समस्तीपुर में युवा शक्ति के कार्यकर्ताओं ने समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड की रेल लाइन को बाधित किया। इससे वैशाली सुपरफास्ट एक्सप्रेस और कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन को करीब आधे घंटे तक रोका गया।
कटिहार में भी बंद समर्थकों ने हंगामा किया और बाइक से जा रहे युवक के साथ मारपीट की। पटना की सड़कों पर कई गाड़ियों के शीशे फोड़ दिए और दुकानों में तोड़ फोड़ की गई।
बयान
पप्पू बोले- सरकार का राम नाम सत्य करना है
पप्पू ने 'एक्स' पर लिखा, 'BPSC परीक्षार्थियों की दोबारा परीक्षा नहीं हुई तो रामनामी कफन ओढ़कर शपथ लेते हैं। बिहार सरकार का राम नाम सत्य कर देंगे! स्वामी विवेकानंद जी की जयंती युवा दिवस पर, यह शपथ अटल है अटूट है।'
एक चैनल से उन्होंने कहा, "बिहार की जनता के पास कफन के अलावा कुछ नहीं बचा है। बिहार की जनता का गत कर दिया है इन लोगों ने 40 सालों में। अब हमारे पास भगवान ही एक सत्य है।"
विवाद
BPSC परीक्षा को लेकर क्या है विवाद?
अभ्यर्थी 13 दिसंबर, 2023 को हुई प्रारंभिक परीक्षा में धांधली का आरोप लगा रहे हैं।
अभ्यर्थियों की मांग है कि पूरी परीक्षा रद्द कर नए सिरे से करवाई जाए। अभ्यर्थियों ने पेपर लीक के आरोप भी लगाया था, जिसके बाद बापू परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द कर दी गई थी, जो 4 जनवरी को दोबारा हुई।
इसके अलावा छात्र नॉर्मलाइजेशन समेत दूसरी मांगों को लेकर पटना में कई दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं।