बजंरग पूनिया बोले- अमित शाह के साथ नहीं हुआ कोई समझौता, जारी रहेगा पहलवानों का आंदोलन
यौन उत्पीड़न मामले में भारतीय कुश्ती संघ (WFI) के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे पहलवानों ने कहा है कि उनका सरकार के साथ कोई समझौता नहीं हुआ है। ओलंपियन बजंरग पूनिया ने कहा कि सरकार ने गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक के बारे में बात नहीं करने को कहा था। उन्होंने कहा कि आंदोलन अभी खत्म नहीं हुआ है और वह आगे की रणनीति पर विचार कर रहे हैं।
पूनिया ने और क्या कहा?
NDTV के साथ खास इंटरव्यू में पूनिया ने कहा, "सरकार के साथ समझौते की अफवाहों के बाद पहलवानों ने स्पष्ट कर दिया था कि वह गृह मंत्री अमित शाह के साथ हुई बैठक से संतुष्ट नहीं हैं और ना ही सरकार हमारी मांगों को मनाने के लिए तैयार है।" उन्होंने कहा, "हमने गृह मंत्री के साथ हुई बैठक में बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग उठाई थी, लेकिन कार्रवाई के आश्वासन पर हम पीछे नहीं हटेंगे।"
आंदोलन के लिए अपनी नौकरी भी छोड़ने को तैयार- पहलवान
पूनिया ने कहा, "दिल्ली के जंतर-मंतर पर प्रदर्शन करने पर रोक लगाए जाने के बाद सभी पहलवान रेलवे में ड्यूटी ज्वॉइन करने नहीं, बल्कि हस्ताक्षर करने ऑफिस गए थे और इसके बाद वह ऑफिस नहीं गए।" उन्होंने कहा, "हमने सब कुछ दांव पर लगा दिया है और अगर हमारे आंदोलन में रेलवे की सरकारी नौकरी बाधा बनेगी तो हम अपनी नौकरी छोड़ने को भी तैयार हैं और यह कोई बड़ी बात नहीं है।"
गृह मंत्री से मुलाकात के बारे में बातचीत से किया गया था मना
पूनिया ने कहा कि सरकार ने उनसे गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात के बारे में बाहर बातचीत करने से मना किया था। इस दौरान शाह ने पहलवानों को उचित न्याय का भरोसा दिलाते हुए कहा था, "कानून सबसे लिए समान है और कानून को अपना काम करने दें। सभी को जांच में सहयोग करना चाहिए।" हालांकि, पहलवान WFI अध्यक्ष बृजभूषण की तत्काल गिरफ्तारी की मांग पर अड़े रहे।
क्या है मामला?
एक नाबालिग पहलवान समेत 7 महिला पहलवानों ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। इसे लेकर पहलवानों ने जनवरी में भी प्रदर्शन किया था। तब जांच के लिए एक समिति गठित की गई थी। इस जांच में लेटलतीफी के चलते अप्रैल में पहलवान फिर से धरने पर बैठ गए थे। सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण पर 2 FIR दर्ज की हैं। विशेष जांच दल (SIT) मामले की जांच कर रहा है।