केजरीवाल ने ED पर लगाए गंभीर आरोप, कहा- रिश्वत के कोई सबूत नहीं, गिरफ्तारी अवैध
क्या है खबर?
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देने वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया है। इसमें उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ED) पर जमकर निशाना साधा है।
केजरीवाल की तरफ से कहा गया कि जांच एजेंसी ने शीर्ष कोर्ट के नियमों की अनदेखी कर गिरफ्तारी की है। उन्होंने कहा कि चुनावी आदर्श आचार संहिता लागू हो गई थी, ऐसे में उनकी गिरफ्तारी ED की मनमानी के बारे में बहुत कुछ कहती है।
बयान
मेरी गिरफ्तारी ED के दुरुपयोग का 'क्लासिक केस'- केजरीवाल
केजरीवाल ने कहा, "मनी लॉन्ड्रिंग मामला एक 'क्लासिक केस' है कि कैसे सत्तारूढ़ पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार ने अपने सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को कुचलने के लिए ED और उसकी व्यापक शक्तियों का दुरुपयोग किया है।"
केजरीवाल ने कोर्ट से कहा है कि शराब नीति मामले में ED की ओर से उनकी गिरफ्तारी अवैध है और स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव और संघवाद पर आधारित लोकतंत्र के सिद्धांतों पर हमला है।
ED
ED ने छिपाए केजरीवाल के पक्ष वाले सबूत- वकील
केजरीवाल के वकील मनु सिंघवी ने कहा कि जो दस्तावेज अरविंद केजरीवाल के पक्ष मे हैं, ED ने उनको जानबूझकर कोर्ट के सामने नहीं रखा।
सिंघवी ने कहा, "जिन बयानों और सबूतों के आधार केजरीवाल की गिरफ्तारी हुई है, वे 7 दिसंबर, 2022 से 27 जुलाई, 2023 तक के हैं। उसके बाद से कोई भी सबूत केजरीवाल के खिलाफ नहीं हैं। ऐसे में इन पुराने सबूतों के आधार पर 21 मार्च को गिरफ्तारी समझ से परे है।"
सबूत
केजरीवाल ने कहा- ED के पास फंड का कोई सबूत नहीं
केजरीवाल ने कहा, "इस बात का कोई सबूत मौजूद नहीं है कि आम आदमी पार्टी (AAP) ने दक्षिण के किसी समूह से फंड या रिश्वत ली हो। गोवा के चुनावी अभियान में इस धन का उपयोग करना तो दूर की बात है। AAP के पास एक भी रुपया वापस नहीं आया और इस संबंध में लगाए गए आरोपों को लेकर कोई ठोस सबूत नहीं है, जो इन आरोपों को और आधारहीन बनाते हैं।"
जांच
5 डॉक्टरों ने जांचा केजरीवाल का स्वास्थ्य
आज तिहाड़ जेल में 5 सदस्यीय मेडिकल बोर्ड ने केजरीवाल के स्वास्थ्य की जांच की।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बोर्ड ने कहा कि केजरीवाल पूरी तरह से स्वस्थ हैं और उनकी दवाओं में कोई बदलाव नहीं किया गया है। उन्हें 2 यूनिट इंसुलिन लेते रहने की सलाह दी गई है।
दिल्ली की एक कोर्ट के आदेश पर दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आर्युविज्ञान संस्थान के 5 डॉक्टरों की टीम ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए केजरीवाल से बात की।
गिरफ्तारी
21 मार्च को गिरफ्तार किए गए थे केजरीवाल
शराब नीति से जुड़े मामले में केजरीवाल को ED ने लंबी पूछताछ के बाद 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। वह 1 अप्रैल से न्यायिक हिरासत में हैं और तिहाड़ जेल में बंद हैं। हाल ही में उनकी न्यायिक हिरासत 7 मई तक बढ़ा दी गई है।
केजरीवाल ने अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है, जिस पर अगली सुनवाई 29 अप्रैल को होनी है।