अरुणाचल में सेना का हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त, तलाशी और बचाव अभियान शुरू
शुक्रवार को अरुणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का ध्रुव हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि यह हादसा अपर सियांग जिले के तुतिंग मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर हुआ है, जो राजधानी ईटानगर से कई घंटों की दूरी पर स्थित है और यहां तक सड़कें नहीं जाती हैं। अभी तक यह जानकारी नहीं मिल पाई है कि इस हेलिकॉप्टर में कितने लोग सवार थे और उनकी मौजूदा स्थिति क्या है।
सुबह करीब 10: 40 बजे हुआ हादसा
गुवाहाटी स्थित रक्षा जनसंपर्क अधिकारी ने बताया कि तुतिंग इलाके में सेना का एडवांस लाइट हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है। यह हादसा सुबह करीब 10:40 बजे हुआ। जिला प्रशासन ने बताया कि तलाशी और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है और हादसे वाली जगह पर टीमें भेजी जा रही है। अभी तक यात्रियों की संख्या और उनकी स्थिति पता नहीं चल पाई है। इस बारे में विस्तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।
घटनास्थल तक टीमों को जाने में लगेंगे कई घंटे- पुलिस
अपर सियांग जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) ने बताया कि हादसे की जगह सुदूर इलाके में है। घटनास्थल के पास सबसे नजदीकी गांव जिला मुख्यालय से 140 किलोमीटर की दूरी पर है और वहां पहुंचने के लिए राहत दल को कई घंटों का समय लगेगा।
5 अक्टूबर को तवांग के पास हुआ था हादसा
5 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश के ही तवांग इलाके में नियमित उड़ान के दौरान भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था। इसमें एक पायलट कर्नल सौरभ यादव की मौत हो गई, जबकि दूसरे पायलट की हालत बेहद गंभीर बताई जा रही है। इधर, सेना के अधिकारियों ने हादसे को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए हैं। हादसे की जगह चीन की सीमा के पास थी।
हेलिकॉप्टर हादसे में हुई थी CDS बिपिन रावत की मौत
दिसंबर 2021 में देश के पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) बिपिन रावत का हेलीकॉप्टर हादसे में निधन हुआ था। उस दौरान वह भारतीय वायुसेना के सुलूर स्टेशन से कुनूर के वेलिंगटन स्थित सर्विस स्टाफ कॉलेज जा रहे थे। यात्रा के दौरान उनका Mi-17V5 हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया। घटना में उनकी पत्नी सहित 13 अन्य लोगों की मौत हो गई थी। इस हादसे जांच में हेलीकॉप्टर का खराब मौसम में बादलों में जाना कारण सामने आया था।