जम्मू-कश्मीर: सुरक्षा बलों की कार्रवाई के बीच आतंकियों ने की गोलगप्पा बेचने वाले की हत्या
क्या है खबर?
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या किए जाने के बाद से पुलिस और सेना के जवान आतंकियों को ढूंढ-ढूंढकर खत्म करने में जुटे हुए हैं।
यही कारण है कि सुरक्षा बलों ने पिछले नौ दिनों में आतंकियों के साथ हुई नौ मुठभेड़ों में कुल 13 आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया।
हालांकि, इसके बाद भी आतंकी पीछे नहीं हट रहे हैं और शनिवार को श्रीनगर में एक गोलगप्पे बेचने वाले की गोली मारकर हत्या कर दी।
पृष्ठभूमि
आतंकियों ने पिछले सप्ताह 48 घंटों में की थी पांच नागरिकों की हत्या
बता दें कि जम्मू-कश्मीर में अब आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाया जा रहा है। पिछले सप्ताह आतंकियों ने महज 48 घंटों में ही दो शिक्षकों सहित पांच लोगों की हत्या कर दी थी।
आतंकियों ने जाने-माने केमिस्ट माखन लाल बिंद्रू (70), लाल बाजार में सड़क किनारे रेहड़ी लगाने वाले बिहार के भागलपुर निवासी वीरेंद्र पासवान, बांदीपोरा में सूमो ड्राइवर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहम्मद शाफी, प्रधानाध्यापक सतिंदर कौर और शिक्षक दीपक कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी।
अभियान
सुरक्षा बलों ने आतंकियों के खात्मे के लिए इस तरह चलाया अभियान
इन घटनाओं के बाद से सुरक्षा बल आतंकियों के खात्मे के लिए सर्च अभियान चला रहे थे। सुरक्षा बलों ने 8 अक्टूबर को चनपोरा इलाके में एक आतंकवादी मारा गिराया।
इसके बाद 10 और अनंतनाग और 11 अक्टूबर को बांदीपोरा के कोकरनाग इलाके में मुठभेड़ में दो आतंकियों को ढेर कर दिया।
इसी तरह 12 अक्टूबर को सुरक्षा बलों ने शोपियां में दो मुठभेड़ों में पांच आतंकियों और 13 अक्टूबर को त्राल में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर शाम सोफी मारा गिराया।
जानकारी
आम नागरिकों की हत्या में शामिल आतंकियों को किया ढेर
इसी तरह बांदीपोरा में एक अभियान के दौरान जवानों ने लश्कर-ए-तैयबा की विंग TRF से जुड़े इम्तियाज अहमद डार को मार गिराया था। यह आम नागरिकों की हत्या में शामिल था। इसी तरह तीन अन्य आतंकी भी हत्याओं में शामिल थे।
हमला
आतंकियों के हमले में शहीद हुए पांच जवान
सेना के अभियान के बीच गत सोमवार सुबह आतंकी नियंत्रण रेखा (LoC) से घुसपैठ कर पुंछ सेक्टर के सूरनकोट सब-डिविजन में मुगल रोड के पास स्थित जंगलों में छिपे गए थे।
सूचना पर सुरक्षा बलों ने सर्च अभियान शुरू कर दिया और सभी रास्तों की घेराबंदी कर दी। इस दौरान आतंकियों ने घात लगाकर सुरक्षा बलों पर हमला कर दिया।
इसमें नायब सूबेदार (JCO) जसविंदर सिंह, नायक मनदीप सिंह, सिपाही गज्जन सिंह, सरज सिंह और वैशाख एच शहीद हो गए।
बयान
पिछले 24 घंटे में मार गिराए चार आतंकी- IGP
इंडिया टुडे के अनुसार, पुलिस महानिरीक्षक (IGP) विजय कुमार ने बताया कि सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटे में पुलवामा, श्रीनगर और पंपोर में हुई तीन मुठभेड़ों में कुल चार आतंकियों को मार गिराया है।
उन्होंने कहा कि पंपोर के द्रंगबल इलाके में तड़के 2 बजे शुरू हुई मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा का कमांडर उमर मुस्ताक खांडे और एक अन्य आतंकवादी मारा गया।
इसी तरह पुलवामा में आतंकी शाहिद बशीर और श्रीनगर में तंजील नाम के आतंकी को ढेर कर दिया।
शामिल
दो पुलिसकर्मियों की हत्या में शामिल था आतंकी खांडे
IGP कुमार ने बताया कि आतंकी खांडे श्रीनगर के बघाट में पुलिसकर्मी मोहम्मद यूसुफ और सुहैल आह की हत्या में शामिल था। इसी तरह आतंकी शाहिद बशीर शेख जम्मू-कश्मीर बिजली विकास विभाग के कर्मचारी मोहम्मद शफी डार की हत्या में शामिल था।
इसके अलावा तीसरा आतंकी तंजील TRF के लिए काम कर रहा था और जम्मू-कश्मीर पुलिस के उप निरीक्षक अर्शीद की हत्या में शामिल था। उन्होंने कहा कि आतंकियों का तलाशी अभियान जारी है।
हत्या
आतंकियों ने अब की गोल-गप्पा विक्रेता की हत्या
आतंकियों के खिलाफ लगातार जारी कार्रवाई के बाद भी आतंकियों द्वारा आम नागरिकों की हत्या करने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
आतंकियों ने शनिवार शाम को श्रीनगर के ईदगाह इलाके में बिहार के बांका निवासी अरविंद कुमार की हत्या कर दी। वह इलाके में गोलगप्पे का ठेला लगाता था। यह पिछले दो सप्ताह में आठवीं हत्या है।
इसके बाद आतंकियों ने पुलवामा में मजदूरी करने वाले उत्तर प्रदेश के सहारपुर निवासी सगीर अहमद को गोली मारकर घायल कर दिया।