दुनिया में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को लेकर केंद्र ने राज्यों को जारी की एडवाइजरी
दक्षिण पूर्व एशिया और यूरोप के कुछ हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में फिर से आए उछाल को देखते हुए अब केंद्र सरकार ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लिए एडवाइजरी जारी की है। इसमें सरकार ने राज्यों को जांच, पहचान, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने की पांच सूत्रीय रणनीति को बनाए रखने और इंफ्लूएंज़ा जैसी बीमारी और श्वसन संबंधी गंभीर संक्रमण की फिर से निगरानी शुरू करने की सलाह दी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव ने लिखा सभी राज्यों को पत्र
NDTV के अनुसार, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सचिवों को पत्र लिखकर कहा है कि 16 मार्च को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया की अध्यक्षता में हुई उच्च स्तरीय बैठक में जीनोम सीक्वेंसिंग और गहन निगरानी करने सहित कोरोना प्रोटोकॉल को बनाए रखने की बात कही गई है। ऐसे में राज्यों को जांच, पहचान, उपचार, वैक्सीनेशन और कोरोना प्रोटोकॉल की पांच सूत्रीय रणनीति को बनाए रखनी चाहिए।
बीते सप्ताह आठ प्रतिशत बढ़े नए मामले
13 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में वैश्विक स्तर पर कोरोना मामलों की संख्या 8 प्रतिशत उछाल देखा गया। 7 से 13 मार्च तक दुनियाभर में 1.1 करोड़ मामले सामने आए और करीब 43,000 मौतें हुईं। यह जनवरी के बाद का सबसे बड़ा उछाल है। एशिया की बात करें तो चीन, हांगकांग, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देशों में मामले बढ़ रहे हैं। चीन ने संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के कारण लॉकडाउन लगा दिया है।
स्वास्थ्य सचिव ने दिया इन बातों पर जोर
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार जांच जारी रखने, सभी सावधानियों का पालन करने और आर्थिक और सामाजिक गतिविधियों को फिर से शुरू करते समय सतर्कता नहीं छोड़ने पर भी जोर दिया। उन्होंने कहा कि यदि मामलों के नए कलस्टर उभर रहे हैं तो प्रभावी निगरानी की जाए और ताकि किसी भी तरह के शुरुआती संकेत नज़रअंदाज़ न हों और कोरोना संक्रमण का प्रसार पूरी तरह नियंत्रण में रहे।
स्वास्थ्य सचिव ने की लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करने की अपील
स्वास्थ्य सचिव भूषण ने कहा कि पात्र लोगों को कोरोना महामारी के खिलाफ वैक्सीनेशन के लिए प्रोत्साहित करना महत्वपूर्ण है। सरकार ने वैक्सीनेशन अभियान का विस्तार करते हुए 16 मार्च से 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए भी वैक्सीनेशन शुरू कर दिया है। ऐसे में इस आयु वर्ग के बच्चों को भी वैक्सीन लगवानी चाहिए। उन्होंने बताया कि 12-14 वर्ष के बच्चों बायोलॉजिक-ई द्वारा तैयार कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जा रही है। यह काफी प्रभावी है।
न्यूजबाइट्स प्लस (जानकारी)
भारत में बीते दिन कोरोना वायरस से संक्रमण के 2,528 नए मामले सामने आए और 149 मरीजों की मौत दर्ज हुई। इनमें पुरानी मौतें भी शामिल हैं। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 4,30,04,005 हो गई है। इनमें से 5,16,281 लोगों की मौत हुई है। सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 29,181 रह गई है। ओमिक्रॉन वेरिएंट के कारण आई तीसरी लहर के बाद देश में हालात बड़ी तेजी से सामान्य हो रहे हैं।