Page Loader
एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब परोसने को लेकर क्या नियम हैं?
एयर इंडिया की फ्लाइट्स में असीमित शराब नहीं परोसी जाती है

एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब परोसने को लेकर क्या नियम हैं?

लेखन नवीन
Jan 09, 2023
07:48 pm

क्या है खबर?

एयर इंडिया की फ्लाइट्स में नवंबर और दिसंबर में शराब पीकर दुर्व्यवहार की घटनाओं के बाद एयरलाइन में शराब परोसे जाने की नीति चर्चा में बनी हुई है। यह धारणा भी है कि एयर इंडिया अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स के दौरान यात्रियों को असीमित शराब परोसती है और अन्य एयरलाइंस की तुलना में इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को भी अधिक शराब देती है। चलिए फिर जानते हैं कि एयर इंडिया में फ्लाइट के दौरान शराब परोसने को लेकर क्या नियम हैं।

एयर इंडिया

किस फ्लाइट में शराब दी जाती है और किसमें नहीं?

इन घटनाओं के बाद एयर इंडिया ने फ्लाइट में शराब परोसने को लेकर अपनी स्थिति स्पष्ट की है। नियमों के अनुसार, एयरलाइन घरेलू हवाई यात्रा के दौरान बिल्कुल भी शराब नहीं परोसती है और अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स को दौरान ही यात्रियों को शराब परोसी जाती है। अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में भी श्रेणी के हिसाब से शराब का कोटा निर्धारित होता है। बिजनेस और फर्स्ट की अपेक्षा (असीमित नहीं) इकॉनोमी क्लास के यात्रियों को कम शराब परोसी जाती है।

नियम

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में कितनी शराब दी जाती है?

गाइडलाइंस के अनुसार, एयर इंडिया में अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के दौरान यात्रियों को उनकी सीट पर ही शराब परोसी जाती है और यात्री को एक समय पर एक ही ड्रिंक पीने की अनुमति होती है। यात्री फ्लाइट अटेंडेंट्स से एक बीयर (350 ml), एक ग्लास शराब, वाइन या शैम्पेन (30 ml) में से कोई भी एक ड्रिंक मंगवा सकता है। यात्रियों को चार घंटे से कम की उड़ान में दो से अधिक ड्रिंक्स मंगाने या पीने की अनुमति नहीं है।

एयर इंडिया

4 घंटे से अधिक की फ्लाइट के लिए क्या हैं नियम?

चार घंटे से अधिक की फ्लाइट में यात्रियों को प्रति अतिरिक्त घंटे के हिसाब से एक अतिरिक्त ड्रिंक पीने की अनुमति है। हालांकि, अगर किसी यात्री को तीन ड्रिंक परोसे जा चुके हैं तो उसे अगले ड्रिंक के लिए कम से कम तीन घंटे का ब्रेक लेना होगा। यह नियम बिजनेस क्लास के यात्रियों पर लागू नहीं होते हैं और उन्हें कितनी शराब परोसनी है, यह फ्लाइट अटेंडेंट्स के विवेक पर ही निर्भर करता है।

रिसर्च

फ्लाइट में शराब पीने को लेकर क्या कहते हैं आंकड़े?

एक रिपोर्ट के अनुसार, अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट के दौरान ज्यादातर यात्री शराब का सेवन करते हैं। अमेरिका के फ्लोरिडा की एक संस्था ने अपनी एक रिसर्च में बताया कि एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट का इंतजार करने के दौरान 80 प्रतिशत से ज्यादा यात्री शराब पीते हैं। फ्लाइट के दौरान यह आंकड़ा 90 प्रतिशत तक पहुंच जाता है। रिसर्च के अनुसार, फ्लाइट के दौरान बुजुर्ग यात्रियों की तुलना में युवा यात्री 10 प्रतिशत ज्यादा शराब का सेवन करते हैं।

घटनाक्रम

क्या था सहयात्री पर पेशाब करने का मामला ?

26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। इसके बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। शनिवार को आरोपी की लोकेशन को ट्रैक करते हुए दिल्ली पुलिस ने उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार किया था। इसी तरह 6 दिसंबर को एयर इंडिया की पेरिस-दिल्ली फ्लाइट में एक शराबी यात्री ने महिला यात्री के कंबल पर पेशाब कर दिया था।

अन्य देश

न्यूजबाइट्स प्लस

अंतरराष्ट्रीय फ्लाइट्स में शराब कॉम्लीमेंट्री ड्रिंक के तौर पर परोसी जाती है, लेकिन मध्य-पूर्व की अधिकांश एयरलाइंस में फ्लाइट के दौरान शराब प्रतिबंधित है। इनमें रॉयल ब्रूनेई एयरलाइंस, सऊदी अरेबियन एयरलाइंस और इजिप्ट एयर शामिल हैं। यहां घरेलू उड़ानों के दौरान भी यात्रियों को शराब नहीं परोसी जाती है और बिजनेस और फर्स्ट क्लास में शराब परोसे जाने के मामले अपवाद हैं। इनमें यात्रियों को शराब की कीमत अपनी जेब से चुकानी होती है।