एयर इंडिया पी-गेट: होश में नहीं था आरोपी शंकर मिश्रा, कर रहा था बेतुकी बातें- सहयात्री
एयर इंडिया की फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने का आरोपी शंकर मिश्रा घटना के समय होश में नहीं था और बेतुकी बातें कर रहा था। मिश्रा के बगल वाली सीट पर बैठे सहयात्री सुगाता भट्टाचर्जी ने यह बात बताई है। उन्होंने बताया कि उन्होंने विमान के चालक दल से मिश्रा की शिकायत भी की थी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। भट्टाचर्जी ने कहा कि मामले में उन्होंने एयरलाइन को दो पेज की एक शिकायत भी भेजी थी।
मिश्रा ने कही थी अच्छी नींद के लिए शराब पीने की बात- भट्टाचर्जी
अमेरिका में डॉक्टर सुगाता भट्टाचर्जी ने NDTV के साथ इंटरव्यू में बताया, "जब वह (शंकर मिश्रा) मुझसे एक ही सवाल बार-बार पूछ रहा था, तब मुझे एहसास हुआ कि वह होश में नहीं है। मैंने चालक दल को इसके बारे में बताया और वह केवल हंस दिया। मुझे नहीं लगता उसे मामले की गंभीरता का एहसास था। उसने मुझे बताया कि वह अच्छी तरह से सो नहीं पाया है और अच्छी नींद लेने के लिए उसने शराब पी।"
भट्टाचर्जी के साथ बातचीत के ठीक बाद मिश्रा ने किया महिला यात्री पर पेशाब
भट्टाचर्जी के साथ इस बातचीत के ठीक बाद मिश्रा ने महिला सहयात्री के ऊपर पेशाब कर दिया था, लेकिन चालक दल ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। इससे नाराज महिला ने एक दिन बाद एयर इंडिया के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की। भट्टाचर्जी ने कहा कि उन्होंने भी एयरलाइन को मामले में एक शिकायत लिखी थी, लेकिन इस पर काई कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने कहा, "सहयात्री के साथ खड़ा होना मेरी नैतिक जिम्मेदारी थी।"
क्या है पूरा मामला?
26 नवंबर, 2022 को एयर इंडिया की न्यूयॉर्क-नई दिल्ली फ्लाइट में आरोपी शंकर मिश्रा ने बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। मामले की जानकारी मिलने के बाद दिल्ली पुलिस ने आरोपी के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था और शनिवार को उसे बेंगलुरू से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी अभी न्यायिक हिरासत में है। वित्तीय सेवा प्रदान करने वाली अमेरिकी कंपनी वेल्स फार्गो ने भी घटना के बाद मिश्रा को उसके पद से बर्खास्त कर दिया है।
एयर इंडिया के कर्मचारियों पर भी गिरी गाज, CEO ने मांगी माफी
मामले में एयर इंडिया के कर्मचारियों पर भी गाज गिरी है और एक पायलट और चालक दल के चार सदस्यों की फ्लाइट्स में तैनाती पर रोक लगा दी गई है। कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन घटना के लिए माफी मांग चुके हैं, वहीं चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने भी इसे व्यक्तिगत पीड़ा का विषय बताया है। उन्होंने कहा कि कंपनी स्थिति को उस तरह संभालने में नाकाम रही, जिस तरह से उसे संभालना चाहिए था।