एयर इंडिया की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला मित्र बुलाने पर 2 पायलटों पर कार्रवाई
एयर इंडिया की फ्लाइट के कॉकपिट में महिला मित्र को बुलाए जाने का एक और मामला सामने आया है। पिछले सप्ताह नई दिल्ली से लेह जा रही फ्लाइट के पायलट ने अपनी एक महिला मित्र को कॉकपिट में एंट्री दी थी, जिसके बाद एयरलाइन ने दोनों पायलटों के खिलाफ कार्रवाई की है। बता दें कि फरवरी में भी दुबई से नई दिल्ली आ रही फ्लाइट के पायलट ने अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया था।
रोस्टर से हटाए गए दोनों पायलट
एयर इंडिया के एक वरिष्ठ अधिकारी ने न्यूज एजेंसी ANI को बताया, "फ्लाइट संख्या AI-445 के एक पायलट की महिला मित्र ने नियमों का पालन किए बिना कॉकपिट में प्रवेश किया था। पायलट और सह-पायलट को तत्काल प्रभाव से उड़ानों के रोस्टर से हटा दिया गया है।" फ्लाइट के चालक दल के सदस्यों ने एयरलाइन के प्रबंधन से मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।
एयर इंडिया ने जांच के लिए बनाई समिति- DGCA
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के एक अधिकारी ने घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और एयर इंडिया ने विस्तार से जांच के लिए एक समिति बनाई है। दरअसल, लेह का रूट सुरक्षा के लिहाज से देश के सबसे कठिन और संवेदनशील हवाई मार्गों में से एक है और एक विमान में किसी अनाधिकृत व्यक्ति को कॉकपिट में अनुमति देना नियमों का उल्लंघन है।
क्या कहते हैं नियम?
नियमों के मुताबिक, किसी भी फ्लाइट के दौरान कॉकपिट में पायलट, सह-पायलट और फ्लाइट इंजीनियर के अलावा किसी भी शख्स को प्रवेश की अनुमति नहीं होती है। यहां तक कि अति आवश्यक परिस्थितियों के अलावा चालक दल के सदस्य भी कॉकपिट में प्रवेश नहीं कर सकते हैं। इसके अलावा 10,000 फुट से नीचे उड़ान भरने के दौरान कॉकपिट में किसी भी प्रकार की अनावश्यक बातचीत और गतिविधियों पर रोक रहती है।
फरवरी में भी हुई थी इस तरह की घटना
फरवरी में एयर इंडिया की दुबई-दिल्ली फ्लाइट के पायलट ने बिजनेस क्लास में जगह खाली न होने पर अपनी महिला मित्र को कॉकपिट में बुलाया था। पायलट ने कर्मचारियों को महिला को शराब परोसने के लिए भी कहा था। इस पूरे मामले का खुलासा अप्रैल में हुआ था। इसके बाद DGCA ने एयर इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) कैंपबेल विल्सन को कारण बताओ नोटिस जारी किया था और आरोपी पायलट को तीन महीने के लिए निलंबित कर दिया था।
पी-गेट के कारण विवादों में आई थी एयर इंडिया
पिछले साल 26 नवंबर को अमेरिका से भारत आ रही न्यूयॉर्क-दिल्ली फ्लाइट में एक सहयात्री ने एक बुजुर्ग महिला पर शराब पीकर पेशाब कर दिया था। फ्लाइट कर्मचारियों द्वारा आरोपी शंकर मिश्रा पर कार्रवाई न किए जाने से नाराज बुजुर्ग महिला ने टाटा ग्रुप के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन को पत्र लिखकर मामले की शिकायत की थी। एयर इंडिया ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करवाया था और उसे गिरफ्तार कर लिया गया था।