दिल्ली शराब नीति मामले में AAP सांसद संजय सिंह गिरफ्तार, ED ने की कार्रवाई
क्या है खबर?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है। दिल्ली शराब नीति से जुड़े मामले में ये कार्रवाई हुई है।
इस संबंध में आज सुबह ED ने संजय के ठिकानों पर छापा मारा था। अब दिनभर की पूछताछ के बाद ED ने संजय को गिरफ्तार कर लिया है।
बता दें कि इस मामले में मनीष सिसोदिया पहले से जेल में बंद हैं।
कार्यकर्ता
संजय के आवास के बाहर जुटे AAP कार्यकर्ता
गिरफ्तारी की खबरों के बाद AAP कार्यकर्ता संजय के आवास के बाहर जुटने लगे हैं। इस बीच आवास के आसपास सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाई गई है और अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।
खबर है कि ED कल संजय को कोर्ट में पेश कर सकती है और उन्हें कस्टडी में लेने की मांग कर सकती है। गिरफ्तारी के बाद संजय को ED के दिल्ली स्थित कार्यालय ले जाया जा सकता है।
आरोप
संजय सिंह पर क्या आरोप हैं?
ED के आरोप पत्र के मुताबिक, संजय ने शराब घोटाले के आरोपी व्यापारी दिनेश अरोड़ा से मुलाकात की थी। ED ने बताया कि संजय के जरिए ही दिनेश मनीष सिसोदिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिले थे।
कथित तौर पर संजय ने दिनेश को कई रेस्तरां मालिकों से बात करने को कहा और दिल्ली में आगामी चुनावों के लिए पार्टी फंड इकट्ठा करने के लिए 82 लाख रुपये की व्यवस्था की।
पूछताछ
ED ने 10 घंटे तक ली थी घर की तलाशी
ED ने आज सुबह संजय के घर पर छापा मारा था और घर की तलाशी ले रही थी। रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यहां से कई दस्तावेज भी बरामद किए गए और संजय से भी घंटों पूछताछ की गई। इसके बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया है।
इससे पहले ED ने जो आरोप पत्र दायर किया था, उसमें भी संजय का नाम था। तब संजय ने दावा किया था कि उनका नाम गलती से जुड़ गया है।
करीबी
मई में संजय के करीबियों पर पड़ा था छापा
शराब नीति मामले में इसी साल मई में ED ने संजय के करीबी सहयोगी अजित त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घरों और कार्यालयों में छापा मारा था।
आरोप है कि इन दोनों ने शराब की दुकानों और वितरकों को लाइसेंस देने के दिल्ली सरकार के फैसले में भूमिका निभाई थी, जिससे उन्हें कथित तौर पर फायदा मिला।
तब संजय ने कहा था कि ED को मेरे खिलाफ कुछ नहीं मिला तो मेरे सहयोगियों के घरों पर छापेमारी कर रही है।
राघव
2024 से पहले भाजपा बौखलाई- राघव चड्ढा
AAP के सांसद राघव चड्ढा ने कहा कि ये राजनीति से प्रेरित कदम है।
उन्होंने कहा, "भाजपा अगले साल होने वाले चुनावों में हार रही है। इसके चलते वह डर गई है। ये बैखलाई हुई भाजपा आनन-फानन में ऐसा काम कर रही है। ED के छापे में एक फूटी कौड़ी बरामद नहीं हुई है, क्योंकि जब घोटाला ही नहीं हुआ तो मिलेगा क्या? ये भाजपा का आखिरी पैंतरा है, जिसका इस्तेमाल कर भाजपा विपक्ष को डराना चाहती है।"
मामला
क्या है नई शराब नीति का मामला?
दिल्ली सरकार ने 17 नवंबर, 2021 को नई शराब नीति लागू की थी। इसके तहत शराब के ठेकों को निजी हाथों में सौंपा जाना था और 32 जोन में 849 दुकानें खुलनी थीं।
उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस नीति में गड़बड़ी की आशंका जताते हुए CBI जांच की सिफारिश की थी।
जुलाई, 2022 में सरकार ने इस नीति को रद्द कर दिया था। CBI ने जांच के बाद इस मामले में सिसोदिया समेत अन्य के खिलाफ FIR दर्ज की थी।