#NewsBytesExplainer: बुजुर्गों का कैसे बनेगा आयुष्मान कार्ड, क्या है पात्रता? जानें सभी सवालों के जवाब
केंद्र सरकार ने बुजुर्गों को बड़ी राहत दी है। अब 70 साल से ज्यादा उम्र के बुजुर्गों को भी आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत कवर किया जाएगा। यानी अब 70 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को भी 5 लाख रुपये तक का मुफ्त इलाज मिल सकेगा। करीब 6 करोड़ वरिष्ठ नागरिकों का इसका सीधा फायदा मिलेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इसको मंजूरी दे दी है। आइए जानते हैं योजना में बदलाव का फायदा आप कैसे उठा सकते हैं।
सबसे पहले जानिए क्या हुआ है बदलाव
योजना के तहत अब 70 साल से ज्यादा उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान कार्ड बनेगा। इसमें आय और दूसरी किसी तरह की कोई शर्त नहीं है। साथ ही बुजुर्गों को प्रति परिवार 5 लाख रुपये का मुफ्त स्वास्थ्य बीमा कवर भी दिया जाएगा। अगर 70 साल या ज्यादा उम्र के बुजुर्ग का परिवार पहले से ही आयुष्मान योजना का लाभ ले रहे हैं तो बुजुर्ग को अलग से 5 लाख रुपये तक का बीमा कवर दिया जाएगा।
क्या एक परिवार के एक ही बुजुर्ग को मिलेगा लाभ?
अगर एक परिवार में 2 बुजुर्ग हैं तो 5 लाख का बीमा कवर इनके बीच साझा किया जाएगा। अगर किसी ने पहले से बीमा करवा रखा है तो भी 70 से अधिक आयु वाला व्यक्ति योजना का लाभ ले सकेगा। 70 साल से ज्यादा उम्र के वे लोग, जो पहले से ही केंद्र सरकार की किसी स्वास्थ्य बीमा योजना का लाभ ले रहे हैं, उनके पास मौजूदा योजना या आयुष्मान योजना में से किसी एक को चुनने का विकल्प होगा।
कैसे बनेगा आपका आयुष्मान कार्ड?
आप ऑनलाइन वेबसाइट या आयुष्मान मित्र ऐप के जरिए आयुष्मान कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करते समय मूल निवासी प्रमाण पत्र, फोटो, आधार कार्ड और अन्य दस्तावेज जमा करने होंगे। अगर आप पात्र हैं तो वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। वेबसाइट पर मौजूद पंजीयन बटन पर क्लिक करना होगा और आधार कार्ड की जानकारी डालकर मोबाइल नंबर से सत्यापन करना होगा।
अपनी पात्रता कैसे पता करें?
आप आयुष्मान कार्ड के लिए पात्र हैं या नहीं इसका पता भी ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप वेबसाइट pmjay.gov.in पर जाएं। यहां 'Am I Eligible' बटन पर क्लिक करें। अब अपना 10 अंकों वाला मोबाइल नंबर डालें और मोबाइल पर आए वन टाइम पासवर्ड (OTP) को दर्ज करें। इसके बाद अपना राज्य चुनें और फिर राशन कार्ड नंबर जैसी जानकारी डालें। इसके बाद पता लगा जाएगा कि आप योजना के लिए पात्र हैं या नहीं।
किन अस्पतालों में मिलेगा इलाज?
योजना के तहत देशभर के चुनिंदा सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है। आप सीधे अस्पताल जाकर या ऑनलाइन पता कर सकते हैं कि किसी अस्पताल में आयुष्मान कार्ड काम करेगा या नहीं। योजना के तहत अस्पताल में भर्ती होने के 10 दिन पहले और बाद के खर्च के भुगतान का नियम है। इसमें मेडिकल जांच, ऑपरेशन, दवाईयां और आने-जाने पर होने वाला खर्च भी इस स्कीम में शामिल है।
योजना क्या है आयुष्मान भारत योजना?
आयुष्मान भारत योजना सार्वजनिक रूप से वित्त पोषित स्वास्थ्य बीमा योजना है, जिसका लक्ष्य 12 करोड़ निम्न आय वाले परिवारों को अस्पताल में भर्ती के लिए हर साल प्रति परिवार 5 लाख रुपये का स्वास्थ्य कवर प्रदान करना है। केंद्र सरकार ने योजना की शुरूआत साल 2017 में की थी। इस योजना के तहत एक कार्ड बनता है, जिसे आयुष्मान कार्ड कहा जाता है। इससे देश भर के चिह्नित सरकारी और निजी अस्पतालों में इलाज करवाया जा सकता है।