कोलकाता मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य संदीप घोष के ठिकानों पर ED छापा, ताले वाले को बुलाया
क्या है खबर?
कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्रधानाचार्य डॉ संदीप घोष के 2 फ्लैट समेत कोलकाता के 4 स्थानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम तलाशी ले रही है।
इस दौरान उनके पिता के चिनार पार्क स्थित आवास में कई कमरों में ताले लगे हुए हैं। ED के अधिकारियों ने तालों को खोलने के लिए ताला वाला बुलाया है।
जांच एजेंसी के अधिकारियों ने कमरे की गहन तलाशी की योजना बनाई है।
छापा
मेडिकल आपूर्तिकर्ता के आवास पर भी छापा
केंद्रीय जांच एजेंसी की टीम ने घोष के आवास के अलावा 2 मेडिकल आपूर्तिकर्ता के कार्यालय और आवास पर भी छापा मारा है।
कार्यालय और आवास शहर के लेकटाउन और ताला क्षेत्र में है। मेडिकल आपूर्तिकर्ता आरजी कर मेडिकल कॉलेज को दवाएं आपूर्ति करते हैं।
बता दें कि ED के अधिकारियों को जांच में पता चला है कि घोष के पास 4 फ्लैट, 2 मकान और 1 फार्महाउस है। यह संपत्ति आपराधिक कमाई से खरीदने का शक है।
विवाद
2 सितंबर को गिरफ्तार हुए हैं घोष
आरजी कर मेडिकल कॉलेज के सभागार में 9 अगस्त को एक महिला ट्रेनी डॉक्टर का रेप हुआ और बाद में उसकी हत्या कर दी गई। इसके बाद देशभर में विरोध शुरू हो गया।
जांच के दौरान CBI को मेडिकल कॉलेज में वित्तीय घोटाले का पता चला, तब उन्होंने डॉ घोष को 2 सितंबर को गिरफ्तार किया। डॉ घोष 23 सितंबर तक न्यायिक हिरासत में हैं।
CBI की FIR के आधार पर ED मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही है।
ट्विटर पोस्ट
ED अधिकारी ताले वाले को लेकर आए
#WATCH पश्चिम बंगाल: आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष के पिता के चिनार पार्क स्थित आवास पर एक ताला बनाने वाले को लाया गया। ED के अधिकारी आवास पर मौजूद हैं। आवास के कुछ कमरों में ताले लगे हैं। pic.twitter.com/2FrGBXcj3w
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2024