
तहव्वुर राणा ने हिरासत में मांगा कुरान, अन्य शहरों में भी थी धमाके की योजना- रिपोर्ट
क्या है खबर?
मुंबई आतंकी हमलों के आरोपी तहव्वुर राणा से राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) लगातार पूछताछ कर रही है। शनिवार को राणा से दूसरे दिन पूछताछ की गई।
वहीं, हिरासत में राणा ने 3 चीजों की मांग की है। इसमें कुरान, कागज और कलम शामिल है। हालांकि, अधिकारियों ने कहा कि राणा के साथ कोई विशेष व्यव्हार नहीं किया जा रहा है।
वहीं, मुंबई के बाद राणा अन्य शहरों में भी धमाके की योजना बना रहा था।
अन्य शहर
अन्य शहर भी थे राणा के निशाने पर
दैनिक भास्कर के मुताबिक, राणा कई और शहरों पर भी हमला करना चाहता था। इनमें दिल्ली, गोवा और राजस्थान का पुष्कर शामिल है।
दिल्ली में भारतीय सेना के अधिकारी की पढ़ाई के लिए बना नेशनल डिफेंस कॉलेज और पहाड़गंज में स्थित चाबड़ हाउस राणा के निशाने पर था। चाबड़ हाउस को इजरायल से आने वाले पर्यटक भारत में अपना घर मानते हैं।
इसके अलावा पैगंबर मोहम्मद के विवादित कार्टून छापने के लिए डेनमार्क पर भी हमला किया जाना था।
वॉयस सैंपल
राणा के वॉयस सैंपल ले सकती है NIA
NIA राणा के वॉयस सैंपल ले सकती है। इससे पता लगाया जाएगा कि क्या राणा मुंबई के आतंकी हमलों के दौरान फोन पर आतंकियों को निर्देश दे रहा था या नहीं।
हालांकि, वॉयस सैंपल लेने के लिए राणा की सहमति जरूरी होगी। अगर वह सहमति नहीं देता है तो NIA कोर्ट भी जा सकती है।
अनुमति मिलने पर सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी के विशेषज्ञ NIA मुख्यालय आकर राणा के सैंपल लेंगे।
पूछताछ
दूसरे दिन की पूछताछ में राणा ने क्या-क्या बताया?
राणा ने दुबई के एक शख्स का नाम लिया, जो हमले के बारे में पहले से जानता था। कथित तौर पर राणा ने इस शख्स से मुलाकात भी की थी।NIA को शक है कि ये शख्स पाकिस्तान और दुबई के बीच कड़ी की तरह था।
राणा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) से संबंधों को लेकर भी खुलासे किए। राणा कई बार पाकिस्तानी सेना की वर्दी पहनकर लश्कर-ए-तैयबा और दूसरे आतंकी संगठनों के शिविरों में गया था।
गवाह
कोर्ट में दूसरे गवाह को पेश कर सकती है NIA
रिपोर्ट के मुताबिक, NIA इस मामले में एक अन्य गवाह 'गवाह B' को जल्द कोर्ट में पेश कर सकती है।
टाइम्स नाउ के मुताबिक, इस गवाह ने 2006 में अन्य आरोपी डेविड कोलमैन हेडली की मुंबई यात्रा के दौरान ठहरने की व्यवस्था की थी। हेडली इस गवाह के निकट संपर्क में था।
ये गवाह फिलहाल संरक्षित हिरासत में है और NIA राणा से इसका आमना-सामना कराने की तैयारी कर रही है।
हिरासत
18 दिन तक NIA की हिरासत में है राणा
राणा को 10 अप्रैल को अमेरिका से भारत प्रत्यर्पित किया गया था। भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के जवान विशेष चार्टर्ड गल्फस्ट्रीम G550 विमान से राणा को लेकर आए।
राणा को दिल्ली के पालम हवाई अड्डे से सीधे NIA मुख्यालय ले जाया गया।
आधी रात को कड़ी सुरक्षा के बीच राणा को पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने राणा को 18 दिन के लिए NIA की हिरासत में भेज दिया है।