#NewsBytesExclusive: इसी साल पर्दे पर लौटने की तैयारी में हैं सौम्या टंडन उर्फ गोरी मेम
अभिनेत्री सौम्या टंडन किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने कई टीवी धारावाहिकों और होस्टिंग से दर्शकों को अपना मुरीद बनाया है। हालांकि, ज्यादातर दर्शक उन्हें धारावाहिक 'भाभी जी घर पर हैं' की 'गोरी मेम' के नाम से जानते हैं। अपने ग्लैमरस अंदाज से दर्शकों के दिलों पर राज करने वाली सौम्या पिछले कुछ समय से छोटे पर्दे से नदारद हैं। हाल ही में न्यूजबाइट्स ने उनसे ढेर सारी बातें कीं। आइए जानते हैं सौम्या ने क्या कुछ कहा।
ऐसे हुई सौम्या की अभिनय जगत में शुरुआत
सौम्या बातचीत के दौरान बताती हैं कि MBA पूरा करने के बाद उन्होंने अपने पिताजी से कहा कि वह कॉर्पोरेट जगत का हिस्सा नहीं बनना चाहतीं और एक्टिंग की दुनिया में ही अपना करियर बनाना चाहती हैं। सौम्या की शुरुआत मॉडलिंग से हुईं। उन्होंने फेमिना कवर गर्ल 2006 में भाग लिया और फर्स्ट रनर अप रहीं। फिर उन्होंने खूब मॉडलिंग प्राजेक्ट किए। इसके बाद सोनी टीवी से उन्हें शो का ऑफर आया और उन्होंने अभिनय की ओर रुख किया।
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
सौम्या ने सोनी टीवी के धारावाहिक 'ऐसा देश है मेरा' से अपने टीवी करियर की शुरुआत की। वह 'डांस इंडिया डांस', 'बॉर्नविटा क्विज कॉन्टेस्ट' और 'एंटरटेनमेंट की रात' को होस्ट कर चुकी हैं। 'डांस इंडिया डांस' के लिए उन्हें बेस्ट एंकर का अवॉर्ड भी मिला।
क्या अभिनय की दुनिया में आना शुरू से ही तय था?
सौम्या ने कहा कि एक्टिंग जगत में उनकी एंट्री संयोग से नहीं हुई। उन्होंने बताया, "मैं अपने स्कूल के दिनों से ही स्टेज पर रही हूं। कविताएं पढ़ने से लेकर डिबेट, ड्रामा सबकुछ करती थी। 26 जनवरी से लेकर 15 अगस्त तक हर इवेंट होस्ट किया करती थी।" स्टेज से सौम्या का लगाव हमेशा से रहा है। बचपन में उन्होंने थिएटर भी किया, लेकिन परिवार ने हमेशा पढ़ाई पर जोर दिया, इसलिए सौम्या ने पहले अपना MBA पूरा किया।
अगर एक्ट्रेस नहीं होतीं तो क्या होतीं सौम्या?
सौम्या ने बताया कि अगर वह हीरोइन ना होतीं तो लेखक होतीं, क्योंकि बचपन से ही वह कविताएं लिखती आ रही हैं। अपने शहर उज्जैन में वह कवयित्री के नाम से लोकप्रिय थीं। उनकी एक किताब भी प्रकाशित हुई है।
'भाभी जी घर पर हैं' से दूर रहने का क्या कारण रहा?
सौम्या ने 'भाभी जी घर पर हैं' शो को बीच में ही छोड़ दिया था। जब उनसे पूछा गया कि क्या मां बनने की वजह से उन्होंने शो छोड़ा तो उन्होंने कहा, "मैं मां बनी, इसलिए मैंने ब्रेक नहीं लिया, बल्कि मैंने डिलिवरी के बाद चौथे महीने से ही शो की शूटिंग शुरू कर दी थी।" उन्होंने कहा, "मैंने शो इसलिए छोड़ा, क्योंकि मुझे उसमें मजा नहीं आ रहा था। मैं एक ही तरह का किरदार नहीं करना चाहती थी।"
'भाभी जी घर पर हैं' को अपने करियर का टर्निंग पॉइंट नहीं मानतीं सौम्या
कइयों को लगता है कि 'भाभी जी घर पर हैं' सौम्या के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुआ, लेकिन अभिनेत्री इस बात से इत्तिफाक नहीं रखतीं। सौम्या का कहना है कि इससे पहले भी उन्होंने सुपरहिट शो 'डांस इंडिया डांस' किया था। अपने करियर की शुरुआत में उन्होंने 'जब वी मेट' जैसी हिट फिल्म भी की। हालांकि, यह जरूर है कि कॉमेडी और डेली सोप फॉर्मेट में 'भाभी जी घर पर हैं' सौम्या का हिट शो है।
'जब वी मेट' के बाद सौम्या ने इसलिए नहीं की कोई फिल्म
सौम्या के मुताबिक, वह 'जब वी मेट' के बाद इसलिए किसी फिल्म का हिस्सा नहींं बनीं, क्योंकि उस दौर में लोग नए या बाहरी कलाकारों के साथ काम नहीं करते थे। आमतौर पर निर्माता-निर्देशक सुपरस्टार या उनके बच्चों के साथ ही काम करते थे। उन्होंने कहा कि भाई-भतीजावाद तो है ही इंडस्ट्री में, इसलिए उनके पास सिर्फ सहायक भूमिकाओं के प्रस्ताव आ रहे थे, जो वह नहीं करना चाहती थीं। लिहाजा सौम्या ने टीवी पर होस्टिंग शुरू कर दी।
इस शर्त पर फिल्मों में काम करेंगी सौम्या
सौम्या ने कहा, "अब चीजें बदल गई हैं। वो दौर नहीं रहा। मैं बिल्कुल फिल्मों में काम करना चाहूंगी, बशर्ते मुझे कोई अच्छा किरदार और कहानी मिले। मैं ऐसी किसी फिल्म से जुड़ना चाहूंगी, जिसमें मेरे करने के लिए कुछ खास हो।" अपने पसंदीदा निर्देशकों के बारे में सौम्या कहती हैं कि वह श्रीराम राघवन और जोया अख्तर की प्रशंसक हैं और अगर उनके साथ काम करने का मौका मिला तो यह उनके लिए एक सपना सच होने जैसा होगा।
...जब गोरापन ही बन गया गोरी मेम का दुश्मन
सौम्या ने बताया, "एक इंटरनेशनल फिल्म में मैंने एक भारतीय लड़की की भूमिका के लिए ऑडिशन दिया था, लेकिन मुझे यह कहकर रिजेक्ट कर दिया कि मैं भारतीय नहीं लगती। उनके मुताबिक, अगर कोई इंडियन है तो वह सांवला ही होता है। वे भारतीय लड़की को इतना गोरा नहीं दिखा सकते।" सौम्या कहती हैं, "खूबसूरती का कोई पैमाना नहीं होता। हर रंग खूबसूरत होता है। यह धारणा गलत है कि गोरा या सुंदर होने से हमेशा फायदा होता है।"
टीवी जगत में कास्टिंग काउच पर बोलीं सौम्या
सौम्या बताती हैं, "मुझे नहीं लगता कि टीवी इंडस्ट्री में कास्टिंग काउच इतना होगा, क्योंकि टीवी में कास्टिंग का फैसला कोई एक आदमी नहीं लेता। इसके पीछे क्रिएटिव हेड से लेकर चैनल हेड जैसे कई लोग होते हैं।" उन्होंने कहा, "मेरा तो यही फंडा है कि सामने वाले की नीयत ठीक नहीं है तो मैं उसे बढ़ावा ही नहीं देती। लड़कियों के पास हमेशा विकल्प होता है। ऐसा नहीं है कि उनसे बंदूक की नोंक पर सबकुछ कराया जाता है।"
अपनी निजी जिंदगी पर कम बात करती हैं सौम्या
इस बारे में सौम्या कहती हैं कि वह एक प्राइवेट पर्सन हैं और इसलिए 'बिग बॉस' और 'नच बलिए' जैसे शोज से भी दूर रहती हैं। सौम्या कहती हैं, "मेरे पति सौरभ देवेंद्र सिंह एक इंवेस्टमैंट बैंकर हैं। वह मनोरंजन जगत से ताल्लुक नहीं रखते।" सौम्या ने कहा, "मैं और सौरभ एक-दूसरे को 15 साल से जानते हैं। हम कई सालों तक लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में थे। सौरभ शादी के समय मुंबई शिफ्ट हुए।"
पर्दे पर वापसी के बारे में क्या सोचा है?
पर्दे पर वापसी के बारे में सौम्या ने कहा, "मेरे कई छोटे-छोटे प्रोजेक्ट चलते रहते हैं। होस्टिंग का काम जारी है, लेकिन मैंने अभी तक कोई बड़ा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया। कुछ दिलचस्प मेरे पास आएगा तो मैं उस पर विचार करूंगी।" उन्होंने कहा कि OTT प्लेटफॉर्म पर काफी अच्छा काम हो रहा है। उनके पास कुछ प्रस्ताव आए हैं। वे उन पर विचार कर रही हैं। उन्होंने कहा, "उम्मीद है इस साल आप मुझे कुछ ना कुछ करते देखेंगे।"
अपने फैंस के लिए सौम्या ने कही ये बात
अपनी बातचीत खत्म करते हुए सौम्या ने अंत में कहा, "मेरे प्रशंसकों ने हमेशा मुझे ढेर सारा प्यार दिया है। उम्मीद करती हूं कि अपने अच्छे काम से मैं उन्हें आगे भी खुश रखूंगी और इसी तरह मुझे उनका प्यार और समर्थन मिलता रहेगा।"