बॉलीवुड फिल्मों की कॉपी है इन टीवी सीरियल्स की कहानी
हिन्दी सिनेमा और छोटे पर्दे का नाता बहुत पुराना है। जहां, कई छोटे पर्दे के सितारों ने सिल्वर स्क्रीन का रुख किया है, तो वहीं फिल्मी हस्तियां भी छोटे पर्दे का हिस्सा बनने में को कोई झिझक महसूस नहीं करती। कलाकारों के अलावा कई कहानियों को भी दोनों ही पर्दों पर दर्शकों के सामने पेश किया गया है। आज हम आपके सामने उन टीवी सीरियल्स की बात करें रहे हैं जिनकी कहानी बॉलीवुड फिल्मों से कॉपी की गई है।
'दम लगा के हाईशा' से प्रेरित 'बढो बहू'
2015 में रिलीज हुई आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'दम लगा के हईशा' तो आपको याद होगी। फिल्म में आयुष्मान ने एक ऐसे लड़के का किरदार निभाया था जिसके माता-पिता जबरदस्ती एक मोटी लड़की से उसकी शादी करवा देते हैं। ऐसे में उसे अपनी पत्नी के मोटापे पर बहुत शर्मिंदगी महसूस होती थी। इसी फिल्म की कहानी एंड टीवी के सीरियल 'बढो बहू' में देखने को मिली। इसमें प्रिंस नरुला और रयतशा राठौर ने मुख्य किरदार निभाया था।
'चोरी चोरी चुपके चुपके' से प्रेरित 'दिल से दिल तक'
कलर्स चैनल के सीरीयल 'दिल से दिल तक' की कहानी भी काफी हद कर 2001 में आई सलमान खान की फिल्म 'चोरी चोरी चुपके चुपके' से मिलती है, जिसमें उनके साथ रानी मुखर्जी और प्रीति जिंटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी। सीरियल में सिद्धार्थ शुक्ला, रश्मि देसाई और जैसमीन भसीन ने लीड रोल निभाया था। इसमें भी सिद्धार्थ की पत्नी के किरदार में रश्मि मां नहीं बन सकती, जिसके लिए वह अपने परिवार से छिपकर जैसमीन की मदद मांगती है।
'जब वी मेट' से प्रेरित 'लव यू जिंदगी'
स्टार प्लस का टीवी शो 'लव यू जिंदगी' 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'जब वी मेट' पर आधारित है। सीरियल में फिल्म की कहानी को ही धीमी गति से दिखाया गया है। हैरानी की बात यह है कि इसकी कहानी ही नहीं, बल्कि किरदारों के नाम भी फिल्म से ही लिए गए हैं। जहां एक ओर फिल्म करीना कपूर और शाहिद कपूर ने लीड रोल निभया था, वहीं इस शो में सिद्धार्थ शुक्ला और पवित्रा पुनिया मुख्य किरदारों में थे।
'रब ने बना दी जोड़ी' से प्रेरित 'दो हंसों का जोड़ा'
अनुष्का शर्मा की डेब्यू फिल्म 'रब ने बना दी जोड़ी' तो सभी को याद होगी। जिसमें शाहरुख खान ने एक ही शख्स होते हुए दो अलग-अलग लोगों का किरदार निभाया था। इसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया। इसके बाद इसी कहानी को छोटे पर्दे पर 'दो हंसों का जोड़ा' के साथ उतारा गया। इसमें शुभांगी अत्रे और शालीन भनोट ने मुख्य भूमिका निभाई थी। इसमें दोनों का लुक भी फिल्म के किरदारों जैसा ही बनाया गया।
'परदेस' से प्रेरित 'परदेस में है मेरा दिल'
1997 में आई फिल्म 'परदेस' को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। फिल्म में महिला चौधरी, शाहरुख खान और अपूर्व अग्निहोत्री ने अहम किरदार निभाया था। इसी फिल्म पर स्टार प्लस के सीरियल 'परदेस में है मेरा दिल' बनाया गया। इसकी कहानी काफी काफी हद तक इस फिल्म से मिलती है। इसमें नैना (दृष्टि धामी) भी विदेश जाती है, जहां उसकी शादी रेहान (विनीत रैना) से तय होती है। लेकिन नैना को राघव (अर्जुन बिजलानी) से प्यार हो जाता है।