Page Loader
यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF: 2' ने धवस्त किए ये रिकॉर्ड
फिल्म 'KGF: 2' ने धवस्त किए ये रिकॉर्ड

यश की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'KGF: 2' ने धवस्त किए ये रिकॉर्ड

May 03, 2022
12:58 pm

क्या है खबर?

जहां एक तरफ बॉलीवुड की फिल्में सिनेमाघरों में दर्शकों को जुटाने में असफल रही हैं, वहीं साउथ की फिल्में अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। अब साउथ अभिनेता यश की फिल्म 'KGF: 2' ने बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर दिया है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इसमें संजय दत्त और रवीना टंडन नजर आए हैं। यह फिल्म आए दिन नया रिकॉर्ड बना रही है। आइए फिल्म द्वारा बनाए गए कीर्तिमानों पर एक नजर डालते हैं।

#1

1,000 करोड़ रुपये कमाने वाली चौथी भारतीय फिल्म बनी 'KGF: 2'

'KGF: 2' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये से अधिक बटोर लिए हैं। यह 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है। 'दंगल' और एसएस राजामौली की ही 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था। 'दंगल' ने दुनियाभर में 1,924 करोड़ रुपये कमाए थे। 'बाहुबली 2' दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसने दुनियाभर में 1,749 करोड़ रुपये बटोरे थे। हाल में 'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है।

#2

ओपनिंग वीकेंड पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म

'KGF: 2' की बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत ही दमदार रही। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड पर 'बाहुबली 2' के ग्लोबल कलेक्शन को मात दे दी। फिल्म ने अपने ओपनिंग वीकेंड में 552 करोड़ रुपये कमाए, जबकि 'बाहुबली 2' 526 करोड़ रुपये ही कमा पाई थी। हालांकि, 'KGF: 2' ने यह कलेक्शन चार दिनों के एक्सटेंडेड वीकेंड में किया। 'बाहुबली 2' ने ट्रेडिशनल तीन तीनों के वीकेंड में यह रिकॉर्ड बनाया था।

#3

कन्नड़ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये कमाने के बाद 'KGF: 2' कन्नड़ की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बन गई। कन्नड़ सिनेमा की बाकी फिल्में कमाई के मामले में 'KGF: 2' से काफी पिछड़ गईं। इसे इस बात से समझा जा सकता है कि इस फिल्म ने अगली 12 सबसे अधिक कमाई करने वाली कन्नड़ फिल्मों के टोटल कलेक्शन से अधिक कमाई की है। किसी भी अन्य फिल्म ने इसकी कुल कमाई का एक चौथाई हिस्सा भी नहीं कमाया है।

#4

'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने हासिल की सबसे बड़ी ओपनिंग

इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का तमगा हासिल किया है। 'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन भारत में 53.95 करोड़ रुपये कमाए। 'वॉर' इस सूची में दूसरे स्थान पर है। फिल्म का ओपनिंड डे का कलेक्शन 51.60 करोड़ रुपये रहा था। आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 50.75 करोड़ रुपये बटोरे थे।

#5

महामारी के बाद हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म

'KGF: 2' के हिंदी संस्करण ने शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर अपना दबदबा कायम रखा। 'जर्सी' और 'रनवे 34' जैसी फिल्मों के फीके प्रदर्शन ने 'KGF: 2' को हिंदी बेल्ट में अपनी छाप छोड़ने का मौका दिया। रिलीज के दो सप्ताह बाद ही इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने 353 करोड़ रुपये कमा लिए। इसी के साथ यह महामारी के बाद हिंदी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई।

#6

एडवांस बुकिंग के मामले में 'KGF: 2' ने 'बाहुबली 2' पछाड़ा

'KGF: 2' की एडवांस बुकिंग शानदार रही। पिंकविला की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने अपनी रिलीज के पहले ही टिकटों की प्री-बुकिंग से 60 करोड़ रुपये कमा लिए। इसने 'बाहुबली 2' के 58 करोड़ रुपये के एडवांस बुकिंग के रिकॉर्ड को धवस्त कर दिया। एडवांस बुकिंग से फिल्म को एक मोमेंटम मिली। इसी का नतीजा है कि इसने कमाई के मामले में कई शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए।

#7

रीजनल सिनेमा के भी टूटे कई रिकॉर्ड

कई वैश्विक और राष्ट्रीय रिकॉर्ड को धवस्त करने के अलावा इस फिल्म ने रीजनल सिनेमा के भी ढेरों रिकॉर्ड तोड़े हैं। यह ओडिशा में 10 करोड़ रुपये कमाने वाली पहली फिल्म बनी है। कमाई के मामले में इसने कई ओडिया फिल्मों को पीछे छोड़ दिया। इसके अलावा यह केरल में सबसे तेजी से 50 करोड़ रुपये कमाने वाली फिल्म बनी। इस फिल्म ने तमिलनाडु और मुंबई सर्किट में भी 100-100 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया।

जानकारी

न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)

'KGF: 2' का निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। यह 2018 में आई 'KGF: 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई थी। 'KGF: 2' बहुत जल्द अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी।