यश की 'KGF: 2' ने दुनियाभर में कमा लिए 1,000 करोड़ रुपये
क्या है खबर?
साउथ के दिग्गज अभिनेता यश की फिल्म 'KGF चैप्टर: 2' 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। जब से फिल्म दर्शकों के बीच आई है, यह बंपर कमाई कर रही है।
इसमें यश ने अपने अंदाज, एक्शन और अभिनय से सभी का दिल जीत लिया है। आए दिन यह फिल्म कोई ना कोई कीर्तिमान बना रही है।
अब इस फिल्म ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है।
रिपोर्ट
1,000 करोड़ रुपये कमाने वाली चौथी भारतीय फिल्म बनी 'KGF: 2'
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, 'KGF: 2' ने दुनियाभर में 1,000 करोड़ रुपये बटोर लिए हैं। यह 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल होने वाली चौथी भारतीय फिल्म है।
'दंगल' और राजामौली की ही 'बाहुबली 2' ने यह कीर्तिमान रचा था। 'दंगल' ने दुनियाभर में 1,924 करोड़ रुपये कमाए थे।
'बाहुबली 2' दूसरी सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म है। इसने दुनियाभर में 1,749 करोड़ रुपये बटोरे थे।
हाल में 'RRR' 1,000 करोड़ रुपये के क्लब में शामिल हुई है।
संभावना
हालिया रिलीज हुई फिल्में नहीं दे पाएंगी 'KGF: 2' को टक्कर
फिल्म समीक्षकों की मानें तो हालिया रिलीज हुई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर 'KGF: 2' की कमाई को प्रभावित करने का माद्दा नहीं रखती हैं।
कहा जा रहा है कि 'रनवे 34' और 'हीरोपंती 2' की रिलीज के बावजूद 'KGF: 2' की कमाई की रफ्तार बरकरार रहेगी।
अजय देवगन की 'रनवे 34' और टाइगर श्रॉफ की 'हीरोपंती 2' 29 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है। इन दोनों ही फिल्मों की ओपनिंग निराशाजनक रही है।
रिकॉर्ड
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने तोड़े कमाई के रिकॉर्ड
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने कमाई के मामले में कई फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। हाल में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री की है।
'बाहुबली 2' के बाद हिंदी में डब की गई यह केवल दूसरी साउथ फिल्म है, जिसने 300 करोड़ रुपये के क्लब में प्रवेश किया। यह 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन करने वाली दसवीं हिंदी फिल्म बन गई है।
फिल्म ने अपनी रिलीज के 11 दिनों में यह कीर्तिमान बनाया।
फिल्म
फिल्म में रॉकी भाई बनकर पर्दे पर छा गए यश
इस फिल्म में यश ने रॉकी भाई बनकर अपने अभिनय का शानदार नमूना पेश किया है। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। इस फिल्म का लेखन भी उन्होंने ही किया है।
फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखी है। इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी दिखी हैं।
फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया है।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
रिपोर्ट के मुताबिक, सिनेमाघरों में दर्शकों का दिल जीतने के बाद 'KGF: 2' 27 मई को अमेजन प्राइम वीडियो पर प्रसारित होगी। यह ब्लॉकबस्टर फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगु, तमिल और मलयालम भाषाओं में अमेजन प्राइम पर आएगी।