
'KGF: 2' का हिंदी वर्जन भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म बनी
क्या है खबर?
बॉक्स ऑफिस पर दक्षिण भारतीय फिल्मों का जलवा बरकरार है। चाहे अल्लू अर्जुन की 'पुष्पा' हो या फिर एसएस राजामौली की 'RRR'; इन फिल्मों के प्रति दर्शकों की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है।
अब साउथ स्टार यश की फिल्म 'KGF चैप्टर: 2' भी दर्शकों के बीच आ चुकी है। फिल्म 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आई है।
अब इस फिल्म के हिंदी वर्जन ने भारत में सबसे बड़ी ओपनिंग पाने वाली फिल्म का तमगा हासिल कर लिया है।
ट्विटर पोस्ट
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने दी जानकारी
फिल्म समीक्षक तरण आदर्श के मुताबिक, 'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने बॉक्स ऑफिस पर सबसे बड़ी ओपनिंग हासिल की है।
उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा, 'पहले दिन की कमाई के मामले में 'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने इतिहास रच दिया है। 'KGF: 2' ने 'वॉर' और 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' के ओपनिंग डे के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। 'KGF: 2' का हिंदी वर्जन अब भारत में सबसे बड़ा ओपनर बन चुका है।'
ट्विटर पोस्ट
यहां देखिए तरण आदर्श का ट्विटर पोस्ट
‘KGF2’ CREATES HISTORY, BIGGEST DAY 1 TOTAL… #KGF2 has demolished *opening day* records of #War and #ThugsOfHindostan… #KGFChapter2 is now BIGGEST OPENER in #India [#Hindi version]… *Day 1* biz…
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 15, 2022
⭐️ #KGF2: ₹ 53.95 cr
⭐️ #War: ₹ 51.60 cr
⭐️ #TOH: ₹ 50.75 cr
Nett. #India biz. pic.twitter.com/XES04m8HTe
ओपनिंग कलेक्शन
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने ओपनिंग डे को 53.95 करोड़ रुपये कमाए
'KGF: 2' के हिंदी वर्जन ने रिलीज के पहले दिन भारत में 53.95 करोड़ रुपये की कमाई की है।
ऋतिक रोशन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'वॉर' इस सूची में दूसरे स्थान पर है। इस फिल्म का ओपनिंड डे का कलेक्शन 51.60 करोड़ रुपये रहा था।
सुपरस्टार आमिर खान की 'ठग्स ऑफ हिंदोस्तान' तीसरी सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है। इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन भारत में 50.75 करोड़ रुपये बटोरे थे।
कमाई
'KGF: 2' ने पहले दिन दुनियाभर में 165 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया
फिल्म हिंदी वर्जन में ही नहीं, बल्कि बाकी भाषाओं में भी अच्छा प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने पहले दिन दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये की बंपर कमाई की है।
दूसरे दिन भी फिल्म की कमाई की रफ्तार अच्छी रही और ज्यादातर सिनेमाघर हाउसफुल रहे।
ट्रेड एनालिस्ट रमेश बाला के मुताबिक, फिल्म के हिंदी वर्जन ने दूसरे दिन 44 करोड़ रुपये कमाए। इसके हिंदी वर्जन ने दो दिनों में करीब 97 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है।
फिल्म
फिल्म में लीड रोल में हैं यश
'KGF चैप्टर 2' में यश लीड रोल में हैं। इसका निर्देशन प्रशांत नील ने किया है। फिल्म में संजय दत्त और रवीना टंडन भी नजर आए हैं। दो दशक बाद यह जोड़ी साथ दिखी।
इसमें मालविका अविनाश और श्रीनिधि शेट्टी दिखी हैं। फिल्म को कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में रिलीज किया गया।
यह 2018 में आई 'KGF चैप्टर 1' का सीक्वल है। इसे कन्नड़ में बनाया गया था, जबकि यह तमिल, तेलुगु और हिंदी भाषाओं में डब हुई।
जानकारी
न्यूजबाइट्स प्लस (फैक्ट)
'KGF चैप्टर 2' में संजय ने विलेन की भूमिका से दर्शकों का दिल जीता है। फिल्म से उनके लुक को पसंद किया गया है। खबरों की मानें तो संजय को फिल्म की शूटिंग के लिए प्रतिदिन 25 किलो का भारी कवच पहनना पड़ता था।