'टॉक्सिक' बनी कन्नड़ और अंग्रेजी भाषा में लिखी और शूट की जाने वाली पहली भारतीय फिल्म
क्या है खबर?
'KGF' और 'KGF 2' के बाद अब कन्नड़ सुपरस्टार यश फिर पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं। पिछले काफी समय से उनकी फिल्म 'टॉक्सिक' चर्चा में है, जिससे जुड़ी अब तक तमाम जानकारियां सामने आ चुकी हैं।
यश के जन्मदिन पर इस फिल्म की घोषणा हुई थी। फिल्म का धांसू टीजर रिलीज हुआ था, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई थी।
अब खबर है कि यह पैन इंडिया नहीं, बल्कि पैन वर्ल्ड फिल्म होगी।
रिपोर्ट
अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में लिखी और शूट की जा रही फिल्म
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, 'टॉक्सिक' को अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में लिखा और शूट किया जा रहा है और बाद में इसे अन्य भारतीय और अंतरराष्ट्रीय भाषाओं में डब किया जाएगा। निर्माताओं का विचार इसके जरिए एक पैन इंडिया नहीं, बल्कि एक पैन वर्ल्ड फिल्म बनाने का है, क्योंकि उन्हें लगता है कि फिल्म का जो विषय है, वो दुनियाभर के दर्शकों का ध्यान खींच सकता है। निर्माताओं का शुरू से ही यह लक्ष्य था।
योजना
वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगी फिल्म
वैश्विक पहुंच को ध्यान में रखते हुए ही फिल्म में कलाकारों का चयन किया गया है। 'टॉक्सिक' को 2 अलग-अलग भाषाओं में शूट किया जाना है, जिससे न सिर्फ फिल्म का बजट बढ़ा है, बल्कि इसे बनने में समय भी ज्यादा लगने वाला है।
अंग्रेजी और कन्नड़ में शूट होने के चलते 'टॉक्सिक' की निर्माण लागत 40 प्रतिशत बढ़ गई है, लेकिन निर्माता एक ऐसी फिल्म देने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो वैश्विक मंच पर भारत का प्रतिनिधित्व करे।
उम्मीद
'टॉक्सिक' बनेगी वैश्विक स्तर पर धूम मचाने वाली पहली भारतीय फिल्म
निर्माताओं को उम्मीद है कि यह देशभर के दर्शकों के लिए एक बेहतरीन सिनेमाई अनुभव होने वाला है। फिल्म का एक-सीन शानदार होने वाला है। दर्शकों को आकर्षित करने के लिए निर्माता फिल्म पर मोटी रकम खर्च करने से भी परहेज नहीं कर रहे हैं।
'टॉक्सिक' भारतीय सिनेमा की अब तक की सबसे महंगी फिल्म भी बन सकती है। निर्माताओं को पूरा भरोसा है कि यह वैश्विक स्तर पर धूम मचाने वाली पहली भारतीय फिल्म होगी।
रिकॉर्ड
अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है 'टॉक्सिक'
'टॉक्सिक' का निर्देशन 3 राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुकीं गीतू मोहनदास कर रही हैं, जो अपनी फिल्मों से अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सवों में पहले ही वाहवाही लूट चुकी हैं।
निर्माताओं ने फिल्म में अंतरराष्ट्रीय कलाकारों और तकनीशियनों को भी शामिल किया है। 'आयरन मैन', 'फास्ट एंड फ्यूरियस' और 'जॉन विक' फ्रेंचाइजी में काम कर चुके जे जे पेरी पहले ही इस फिल्म के एक्शन डिजाइन कर चुके हैं।
'टॉक्सिक' अंग्रेजी और कन्नड़ में एक साथ शूट होने वाली पहली भारतीय फिल्म है।