संजय लीला भंसाली की 'इंशाअल्लाह' में बन सकती है ऋतिक और आलिया की जोड़ी
लंबे समय से निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इंशाअल्लाह' चर्चा में है। अब तक इस फिल्म से ना जाने कितने कलाकारों का नाम जुड़ चुका है, लेकिन किसी के भी नाम पर भंसाली की मुहर नहीं लगी है। अब सुनने में आ रहा है कि भंसाली फिल्म में आलिया भट्ट के साथ ऋतिक रोशन को लेने की प्लानिंग कर रहे हैं। वह इस सिलसिले में ऋतिक से बातचीत कर चुके हैं। आइए जानते हैं और क्या जानकारी मिली है।
ऋतिक के मुताबिक फिल्म की कहानी पर काम कर रहे भंसाली
न्यूज18 के मुताबिक अब 'इंशाअल्लाह' की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखाने के लिए संजय लीला भंसाली ने आलिया और ऋतिक की जोड़ी को चुना है। इसे लेकर ऋतिक और भंसाली के बीच कई बैठकें हो चुकी हैं। उन्हें स्क्रिप्ट पसंद आई है, लेकिन उन्होंने कुछ बदलाव करने को कहा है। भंसाली ने भी उनके हिसाब से कहानी पर दोबारा काम शुरू कर दिया है। हाल ही में भंसाली ने अलिया के साथ 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की शूटिंग पूरी की है।
कब शुरू होगी फिल्म की शूटिंग?
'इंशाअल्लाह' की शूटिंग 2022 के सेकेंड हाफ में शुरू होने की उम्मीद है। भंसाली फिलहाल 'गंगूबाई काठियावाड़ी' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, वहीं ऋतिक 'विक्रम वेधा के रीमेक' और 'फाइटर' जैसी फिल्मों की शूटिंग में व्यस्त हैं। इसके बाद वह 'इंशाअल्लाह' की शूटिंग शुरू करेंगे। हालांकि, अभी इस खबर की आधिकारिक तौर पर पुष्टि होना बाकी है। अगर बात बन जाती है तो आलिया और ऋतिक को साथ देखना दर्शकों के लिए किसी ट्रीट से काम नहीं होगा।
ऋतिक से पहले सलमान थे 'इंशाअल्लाह' के हीरो
सलमान खान 'इंशाअल्लाह' के लिए फाइनल हो चुके थे, लेकिन ऐन मौके पर वह इससे पीछे हट गए। दर्शक पहली बार पर्दे पर सलमान और आलिया की जोड़ी देखने को बेताब थे, लेकिन सलमान ने शूटिंग से तीन दिन पहले फिल्म छोड़ दी। इस पर सलमान ने कहा था, "संजय मेरे बहुत अच्छे दोस्त हैं और हमेशा रहेंगे। 'इंशाअल्लाह' का मतलब अल्लाह की मर्जी होता है। मुझे नहीं लगता कि मेरे इस प्रोजेक्ट को करने में अल्लाह की मर्जी थी।"
ऋतिक के साथ फिल्म 'गुजारिश' में काम कर चुके हैं भंसाली
भंसाली और ऋतिक 2010 में फिल्म 'गुजारिश' में साथ काम कर चुके हैं। फिल्म में ऋतिक के काम को काफी सराहा गया था और भंसाली दोबारा उन्हीं के साथ फिल्म करना चाहते थे। इसके बाद से दोनों ने कभी साथ काम नहीं किया। भंसाली पिछले काफी समय से ऋतिक के साथ काम करने की राह देख रहे हैं, लेकिन बार-बार बात बनती रह जाती है। खबर है कि दोनों एक-दूसरे के साथ फिर काम करने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
ये हैं ऋतिक और आलिया की आने वाली फिल्में
ऋतिक फिल्म 'वॉर 2' में भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। वह फिल्म 'रामायण' में रावण का किरदार निभाने वाले हैं। तमिल फिल्म 'विक्रम वेधा' के हिंदी रीमेक में भी ऋतिक एक खास भूमिका निभा रहे हैं। दूसरी तरफ आलिया 'गंगूबाई काठियावाड़ी' के अलावा फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में काम कर रही हैं। फिल्म 'RRR' से वह साउथ इंडस्ट्री में कदम रख रही हैं। आलिया, करण जौहर की फिल्म 'तख्त' में एक अहम भूमिका निभाएंगी। वह फिल्म 'डार्लिंग्स' का भी हिस्सा हैं।