शाहरुख ने आलिया के प्रोडक्शन में काम करने की जतायी इच्छा, किया प्रोफेशनल होने का वादा!
बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री आलिया भट्ट इस साल कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं। इन्हीं फिल्मों में एक है 'डार्लिंग्स' जिसकी शूटिंग उन्होंने हाल में शुरू की है। उन्होंने इस प्रोजेक्ट की शूटिंग से जुड़ी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उनके इस पोस्ट पर प्रशंसक अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त कर रहे हैं। आलिया के इसी पोस्ट पर बॉलीवुड के किंग खान कहे जाने वाले शाहरुख खान ने अपनी मजेदार प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
आलिया ने 'डार्लिंग्स' के सेट से साझा किया था अनुभव
आलिया की तस्वीर पर कमेंट करते हुए शाहरुख ने उनके प्रोडक्शन में काम करने की इच्छा जतायी है। उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया में आलिया से प्रोफेशनल होने का वादा किया है। आलिया ने अपने ट्विटर पोस्ट में लिखा था, 'फिल्म 'डार्लिंग्स' का पहला दिन। एक प्रोड्यूसर के रूप में यह मेरी पहली फिल्म होगी लेकिन मैं हमेशा पहले एक अभिनेत्री रहूंगी।' आलिया के इस पोस्ट पर शाहरुख ने मजाकिया अंदाज में उनके प्रोडक्शन में काम करने की इच्छा प्रकट की है।
वादा करता हूं कि शूटिंग के लिए समय पर आऊंगा- शाहरुख
शाहरुख ने आलिया के ट्विटर पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, 'इस प्रोडक्शन के बाद प्लीज अपने अगले होम प्रोडक्शन के लिए मुझे साइन कर लो। वादा करता हूं कि मैं शूटिंग के लिए समय पर आऊंगा और बहुत प्रोफेशनल रहूंगा।' शाहरुख की टिप्पणी का जवाब देते हुए आलिया ने अपने पोस्ट में लिखा, 'हा हा..मैं इससे ज्यादा और कुछ मांग ही नहीं सकती थी। डील पक्का, आपको साइन कर लिया। मेरे फेवरेट को ढेर सारा प्यार।'
यहां देखिए शाहरुख का ट्विटर पोस्ट
'डार्लिंग्स' को को-प्रोड्यूस करेंगी आलिया
गौरतलब है कि फिल्म 'डार्लिंग्स' को शाहरुख के बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर आलिया को-प्रोड्यूस कर रही हैं। फिल्म को को-प्रोड्यूस करने के अलावा वह इसमें मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। आलिया ने फिल्म के बार में कहा था, "मैं फिल्म के लिए उत्साहित हूं। यह ह्यूमर और डार्क कॉमेडी के साथ एक मनोरंजक कहानी है। मैं बतौर निर्माता अपनी पहली फिल्म 'डार्लिंग्स' को लेकर बहुत खुश हूं।"
फिल्म में दिखेंगे ये कलाकार
फिल्म में शेफाली शाह, विजय वर्मा और रोशन मैथ्यू भी दिखेंगे। फिल्म से निर्देशन के क्षेत्र में जसमीन रीन डेब्यू करेंगी। खबरों की मानें तो फिल्म की कहानी एक मां-बेटी की जोड़ी के इर्द-गिर्द घूमती है। इन भूमिकाओं को आलिया और शेफाली निभाएंगी।
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख और आलिया
शाहरुख अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। वह 'राज एंड डीके' की फिल्म में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म 'इजहार' में भी नजर आ सकते हैं। आलिया फिल्म 'गंगूबाई काठियावाड़ी' में नजर आने वाली हैं। इसमें आलिया का लुक और उनके डायलॉग को काफी पसंद किया गया है। वह रणबीर कपूर के साथ फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' के प्रोजेक्ट पर भी काम कर रही हैं।