क्या 'पीके' के बाद फिर साथ काम करेंगे आमिर खान और रणबीर कपूर?
आमिर खान और रणबीर कपूर दोनों ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता हैं। आमिर और रणबीर पहली बार एक साथ फिल्म 'पीके' में नजर आए थे। इस फिल्म में रणबीर का कैमियो था। फिल्म 2014 में दर्शकों के बीच आई थी। अब रिपोर्ट सामने आ रही है कि 'पीके' के बाद एक बार फिर आमिर और रणबीर एक साथ काम करने वाले हैं। वाकई दर्शकों के लिए दोनों को साथ देखना किसी तोहफे से कम नहीं होगा।
आमिर और रणबीर दोनों को पसंद आई स्क्रिप्ट
पिंकविला की रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर और आमिर एक साथ एक फिल्म में नजर आ सकते हैं। एक सूत्र ने कहा, "अभी तक इस प्रोजेक्ट के बारे में ज्यादा पता नहीं चला है। हालांकि, आमिर और रणबीर दोनों को एक स्क्रिप्ट पसंद आई है और उन्होंने इसका हिस्सा बनने के लिए अपनी हामी भर दी है। दोनों पिछले कई सालों से साथ काम करने की फिराक में थे। आखिरकार उन्हें स्क्रिप्ट मिल गई, जो उन्हें पसंद आई है।"
आमिर खुद करेंगे फिल्म को प्रोड्यूस
सूत्र ने आगे बताया कि आमिर इस फिल्म को प्रोड्यूस करेंगे। 2022 की दूसरी छमाही में फिल्म की शूटिंग शुरू होने की उम्मीद है। इस प्रोजेक्ट से संबंधित जानकारियों को फिलहाल गोपनीय रखा गया है। इस खबर को लेकर न्यूज पोर्टल ने आमिर की टीम से संपर्क करने की कोशिश की है, लेकिन उनकी तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। दर्शकों के बीच आमिर और रणबीर को साथ देखने की उत्सुकता अभी से बढ़ गई है।
आमिर के प्रोडक्शन में बनी ये फिल्में
'लाल सिंह चड्ढा' आमिर के प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले बन रही है। इससे पहले आमिर खान प्रोडक्शंस ने 'लगान', 'तारे जमीन पर' और 'दंगल' जैसी सुपरहिट फिल्में बनाई हैं।
बैसाखी पर आएगी आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा'
आमिर की 'लाल सिंह चड्ढा' बैसाखी के मौके पर अगले साल 14 अप्रैल को सिनेमाघरों में आएगी। करीना कपूर भी फिल्म में नजर आएंगी। यह हॉलीवुड फिल्म 'फॉरेस्ट गंप' की हिन्दी रीमेक है, जिसमें आमिर वाला किरदार टॉम हैंक्स ने निभाया था। फिल्म में मोना सिंह और नागा चैतन्य भी दिखेंगे। आमिर सुभाष कपूर के निर्देशन की फिल्म 'मोगुल' में भी नजर आने वाले हैं। यह गुलशन कुमार के जीवन पर आधारित फिल्म होगी।
ये हैं रणबीर की आने वाली फिल्में
रणबीर के वर्कफ्रंट की बात करें तो आने वाले दिनों में उन्हें कई फिल्मों में देखा जा सकता है। रणबीर अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' को लेकर चर्चा में हैं। इसके बाद वह करण मल्होत्रा की 'शमशेरा' में दिखेंगे। इस फिल्म में उनके साथ संजय दत्त और वाणी कपूर भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। विक्की कौशल अभिनीत 'मिस्टर लेले' के एक खास गाने में भी रणबीर नजर आएंगे।