वहीदा ने निर्देशकों की दकियानूसी सोच पर कसा तंज, बोलीं- मैंने किसी की एक न सुनी
अपने जमाने की दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान को हाल ही में दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा गया है। वहीदा अपनी पेशेवर जिंदगी से जुड़े किस्से-कहानियां अपने प्रशंसकों और मीडिया के साथ साझा करती रहती हैं। हाल ही में फिर उन्होंने अपना पुराना किस्सा सुनाया, जब फिल्म 'नील कमल' के निर्देशक को अभिनेत्री ने दो टूक जवाब दिया था। दरअसल, उस समय वहीदा एक साथ 2 फिल्मों में काम कर रही थीं। आइए जानते हैं उन्होंने क्या कुछ कहा।
'गाइड' के कारण कई निर्देशकों ने किया वहीदा का विरोध
दूरदर्शन के साथ हालिया बातचीत के दौरान वहीदा ने कहा, "जब मैंने फिल्म 'गाइड' में काम किया तो कई निर्देशकों को मेरे इस फैसले पर आपत्ति हुई। दरअसल, फिल्म में मैं एक ऐसी महिला की भूमिका थी, जो अपने पति को छोड़ देती है और एक डांसर बनने की खातिर अपने जुनून का पीछा करती है।" उन्होंने कहा, "उस जमाने की नायिकाओं को इस तरह के किरदार निभाते नहीं देखा जाता था, इसलिए कई निर्देशकों ने मेरा विरोध किया।"
निर्देशक को वहीदा ने कहा- मैं बर्बाद हो गया
वहीदा बोलीं, "मैं उस समय फिल्म 'नील कमल' में भी काम कर रही थी और जब इस फिल्म के निर्देशक राम माहेश्वरी को 'गाइड' के बारे में पता चला तो वह बहुत नाराज हो गए।" अभिनेत्री बोलीं, "निर्देशक ने मुझसे कहा कि मैंने उन्हें बर्बाद कर दिया है, क्योंकि एक तरफ मैं उनकी फिल्म में सीता नाम की महिला का किरदार निभा रही थी, जो अपने पति से बेइंतहा प्यार करती है, वहीं 'गाइड' में मेरा किरदार एकदम उलट था।"
गुस्साए निर्देशक ने दे डाली ये सलाह
वहीदा ने आगे कहा, "मुझसे निर्देशक ने यह तक कह दिया कि अगर मैं ऐसी भूमिकाएं निभाना चाहती हूं तो मुझे हिंदी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ हॉलीवुड चले जाना चाहिए।" निर्देशक ने वहीदा को सलाह दी कि उन्हें इस तरह की फिल्में नहीं करनी चाहिए, क्योंकि 'गाइड' जैसी फिल्में भारत में नहीं चलतीं। ये सब हॉलीवुड में काम करता है। निर्देशक ने अभिनेत्री से साफ-साफ कहा कि अगर वह इस तरह की फिल्मों की शौकीन हैं तो हॉलीवुड में काम करें।
वहीदा ने नहीं किया अपनी पसंद से समझौता
अभिनेत्री ने कहा, "निर्देशक पढ़े-लिखे थे, लेकिन उनकी सोच बहुत छोटी थी। वह लगातार मेरा विरोध कर रहे थे। लिहाजा मैंने उन्हें 2 विकल्प दिए। पहला ये कि मैं दोनों फिल्में करूंगी या अगर उन्हें मेरा 'गाइड' में काम करना पसंद नहीं तो वह मुझे अपनी फिल्म से निकाल दें।" उन्होंने कहा, "मैंने साफ कहा कि मैं 'गाइड' नहीं छोड़ने वाली। इससे निर्देशक का पारा और चढ़ गया था। 'गाइड' में वहीदा की जोड़ी देव आनंद के साथ बनी थी।"
न्यूजबाइट्स प्लस
फिल्म 'गाइड' ने जबरदस्त कमाई की थी। यह एकमात्र भारतीय फिल्म रही, जिसे 2008 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया। यह सबसे ज्यादा 7 फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी। भारत की तरफ से फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा गया।