
देव आनंद की बदौलत वहीदा को मिली अपने करियर की ये बड़ी फिल्म, सुनाए दिलचस्प किस्से
क्या है खबर?
हिंदी सिनेमा के सदाबहार अभिनेता देव आनंद की कुछे फिल्में ऐसी रहीं, जिन पर दर्शकों ने हद से ज्यादा प्यार लुटाया औैर दुनियाभर में उनकी सराहना हुई।
'गाइड' देव की उन्हीं फिल्मों में शुमार है, जिसमें उनके साथ दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान नजर आईं। यह अभिनेत्री के करियर की भी सबसे बड़ी फिल्मों में से एक है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह फिल्म देव की वजह से ही वहीदा को मिली।
खुद वहीदा ने यह खुलासा किया है।
खुलासा
पहली बार कहां हुई थी देव से वहीदा की मुलाकात?
टाइम्स ऑफ इंडिया से वहीदा ने देव के साथ हुई अपनी पहली मुलाकात के पलों को याद कर कहा, 'मैं देव साहब की प्रशंसक थी। उनसे मेरी मुलाकात 'CID' के सेट पर हुई थी। मैंने कभी अपने सपने में भी यह नहीं सोचा था कि मुझे अपनी पहली हिंदी फिल्म में ही उनके साथ काम करने का मौका मिल जाएगा।"
उन्होंने कहा, "देव ने मुझे कभी यह महसूस नहीं कराया कि मैं कोई नवोदित कलाकार हूं और वह सुपरस्टार हैं।"
बड़प्पन
बॉलीवुड में केवल देव को उनके नाम से बुलाती थीं वहीदा
वहीदा बोलीं, "देव के साथ मैं इतनी सहज थी कि हमने एक के बाद एक 7 फिल्में कीं। पूरी दुनिया जानती है कि वह कितने आकर्षक और सभ्य थे। देव कभी किसी की बुराई नहीं करते थे। वह बहुत अच्छे इंसान थे।"
अभिनेत्री ने बताया कि इंडस्ट्री के इकलौते देव ही ऐसे हीरो थे, जिन्हें वह उनके नाम से बुलाती थीं। देव उनसे कहते थे कि अगर कोई साहब कहता है कि उन्हें लगता है कि वह स्कूल टीचर हैं।
जानकारी
वहीदा को देव ने दी थी ये सलाह
एक बार देव ने वहीदा को सलाह दी थी कि कभी फिक्र मत करो कि पिक्चर चलेगी या नहीं चलेगी, क्योंकि ये जिंदगी की स्लेट है। इसमें उनका नाम लिख दिया गया है। उसे कोई मिटा नहीं सकता। अब आगे देखो किे क्या करना है।
प्रस्ताव
"देव की बदैालत मुझे 'गाइड' मिली"
वहीदा ने कहा, "मुझे 'गाइड' में काम करने का मौका देव की वजह से ही मिला। वह इस फिल्म के निर्माता थे और मेरा नसीब अच्छा था। देव ने सोच लिया था कि फिल्म में रोजी का किरदार मैं ही करूंगी, जबकि फिल्म के निर्देशक मुझे नहीं लेना चाहते थे।"
अभिनेत्री बोलीं, "मैंने उनसे कहा था कि इसमें आप मेरा जो मर्जी सीन काटो, बस मेरा डांस मत हटाना। पहली बार इसी फिल्म में मुझे डांस करने का मौका मिला।"
फिल्म
1965 में दर्शकों के बीच आई थी 'गाइड'
फिल्म 'गाइड' ने दुनियाभर में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े। यह एकमात्र भारतीय फिल्म रही, जिसे 2008 में कान्स फिल्म फेस्टिवल में शामिल किया गया।
यह सबसे ज्यादा 7 फिल्मफेयर पुरस्कार पाने वाली पहली हिंदी फिल्म बनी। भारत की तरफ से इस फिल्म को ऑस्कर में भी भेजा गया था।
1965 में रिलीज हुई इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म का निर्देशन विजय आनंद ने किया था।
आप यूट्यूब पर इस फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं।