LOADING...
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में दूसरे दिन बढ़ी दर्शकों की दिलचस्पी, जानिए कमाई
'द साबरमती रिपोर्ट' ने दूसरे दिन की इतनी कमाई (तस्वीर: एक्स/@Box_Office_BO)

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' में दूसरे दिन बढ़ी दर्शकों की दिलचस्पी, जानिए कमाई

Nov 17, 2024
10:10 am

क्या है खबर?

अभिनेता विक्रांत मैसी ने आज अपना एक वो नाम बना लिया है, जहां उनकी मौजूदगी एक अच्छे कंटेंट की उम्मीद जगाती है। अपने दमदार अभिनय से वह कई फिल्मों में जान फूंक चुके हैं। अब एक बार फिर विक्रांत चर्चा में है, क्योंकि बीते शुक्रवार उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने सिनेमाघरों का रुख किया। फिल्म की तारीफ हो न हो, लेकिन विक्रांत ने जरूर दर्शकों का दिल जीत लिया है। आइए जानें फिल्म की दूसरे दिन की कमाई।

रुचि

दूसरे दिन बढ़े फिल्म के दर्शक

'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन 1.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया था, वहीं दूसरे दिन विक्रांत की इस फिल्म को वीकेंड का फायदा मिला और फिल्म ने 2 करोड़ रुपये कमा लिए। इसी के साथ घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'द साबरमती रिपोर्ट' का कुल कारोबार अब 3 करोड़ 25 लाख रुपये हो गया है। यह फिल्म करीब 50 करोड़ रुपये की लागत से बनी है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म तमिल स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' से टकराई है।

कहानी

गोधरा कांड पर बनी है फिल्म

'द साबरमती रिपोर्ट' गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे। इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म इसी को दिखाती है।

Advertisement

कमूक

पत्रकार की भूमिका में दिख रहे विक्रांत

'द साबरमती रिपोर्ट' के निर्देशन धीरज सरना हैं। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम किरदार निभाती दिखी हैं। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। उनके साथ-साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकाया गया था। धमकियों पर विक्रांत का कहना है कि वह इस वजह से अपनी कहानियां कहना बंद नहीं करेंगे।

Advertisement

कमाई

'भूल भुलैया' में उलझे 'सिंघम'

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' 1 नवंबर को पर्दे पर आई थी। जहां अपनी रिलीज के तीसरे शनिवार को 'सिंघम अगेन' ने 3.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया, वहीं 'भूल भुलैया 3' 4.75 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब रही है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 'सिंघम अगेन' 226.5 करोड़ रुपये तो 'भूल भुलैया 3' ने कुल 225.15 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। 'सिंघम अगेन' का बजट 350 करोड़ रुपये तो 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपये है।

Advertisement