सूर्या और बॉबी देओल की 'कंगुवा' देख लोग बोले- ये तो OTT के भी लायक नहीं
काफी समय से साउथ के स्टार सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' चर्चा में है। 14 नवंबर को उनकी यह फिल्म दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। फिल्म को लेकर हिंदी भाषी दर्शक भी बेहद उत्साहित थे, क्योंकि बॉबी देओल भी इससे जुड़े हैं। वह फिल्म में विलेन बने हैं। इस फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडिया पर जनता की प्रतिक्रिया आनी शुरू हो गई है। कहानी और किरदाराें को देख लोगों का क्या कहना है, आइए जानते हैं।
मां कसम सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे- यूजर
एक यूजर ने लिखा, 'यह सिर्फ एक फिल्म नहीं है; यह एक सिनेमाई क्रांति है।' एक लिखते हैं, 'वाहियात। घोर निराशा।' एक ने लिखा, 'इतने सामान्य से VFX और इतनी उबाऊ फिल्म देख मूड खराब हो गया। ये तो OTT के भी लायक नहीं है।' एक ने लिखा, 'भैया इस फिल्म में सूर्या के अलावा कुछ भी देखने लायक नहीं है।' एक लिखते हैं, 'सूर्या और बॉबी का धमाका। मां कसम सारे रिकॉर्ड टूट जाएंगे। दिशा पाटनी भी लाजवाब।'
सूर्या बने हीरो, बाकी सब जीरो
फिल्म में वैसे ज्यादा तारीफ सूर्या की हो रही है। अभिनय के मामले में उन्हें 10 में से 10 अंक मिले हैं। एक ने लिखा, 'यह पूरी तरह से सूर्या का शो है। उनके चेहरे का एक-एक भाव देखने लायक है। सूर्या पूरी फिल्म में छाए रहते हैं।' एक लिखते हैं, 'सूर्या का खतरनाक अवतार रोंगटे खड़े कर देता है।' उधर एक यूजर लिखते हैं कि पूरी फिल्म सूर्या के मजबूत कंधों पर टिकी है। उनके बिना ये जीरो है।
लोगों को नहीं भायी 'कंगुवा'
एलन मस्क ने इसलिए बदला लाइक बटन?
कुछ के मुताबिक 'कंगुवा' के लिए एक्स के मालिक एलन मस्क ने लाइक बटन बदल डाला है। कुछ लोग 'कंगुवा' को सूर्या के करियर की सबसे बेहतरीन फिल्म भी बता रहे हैं, वहीं कुछ के लिए ये उनकी अब तक की सबसे कमजोर फिल्म है। दूसरी ओर निर्देशक शिवा के निर्देशन पर एक लिखते हैं, 'कोई भावनात्मक जुड़ाव नहीं। कुल मिलाकर यह एक निराशाजनक फिल्म है।' एक ने लिखा, 'शिवा को इसके लिए आजीवन कारावास की सजा मिलनी चाहिए।'
यूजर का पोस्ट
कार्थी ने जीते दिल
अभिनेता कार्थी का कैमियो लोगों को रास आया है, वहीं बॉबी की खलनायकी ने सबको निराश किया। उधर कुछ ने कहा कि निर्देशक ने सूर्या के करियर और निर्माता के ढाई साल बर्बाद कर दिए हैं। फिल्म का एक भी सीन तारीफ के काबिल नहीं।
इस उपन्यास पर आधारित है 'कंगुवा'
माना जा रहा है कि 'कंगुवा' तमिल भाषा के मशहूर तमिल उपन्यास वेल परी पर आधारित है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसमें सूर्या का एक किरदार वीर योद्धा का तो दूसरा किरदार एक अंडरकवर पुलिसवाले का है। बता दें कि 'कंगुवा' इस साल की सबसे महंगी फिल्मों में से एक है। इसका अनुमानित बजट 300-350 करोड़ रुपये बताया जा रहा है। 'कंगुवा' को 7 देशों और भारत के कई इलाकों में शूट किया गया है।