Page Loader
विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन नहीं दिखाया बॉक्स ऑफिस पर कमाल
'द साबरमती रिपोर्ट' से विक्रांत मैसी और राशि खन्ना

विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' ने पहले दिन नहीं दिखाया बॉक्स ऑफिस पर कमाल

Nov 16, 2024
11:37 am

क्या है खबर?

अभिनेता विक्रांत मैसी काफी समय से फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं। बीते शुक्रवार यानी 15 नवंबर को उनकी इस फिल्म ने सिनेमाघरों का रुख किया। इसमें भले ही विक्रांत की अदाकारी की तारीफ हुई, लेकिन कमजोर पटकथा और कहानी के चलते विक्रांत भी फिल्म की नैया पार नहीं लगा पाए। अब फिल्म की कमाई के पहले दिन के आंकड़े सामने आ गए हैं। आइए जानें विवादों के बीच आई इस फिल्म के पहले दिन का कारोबार।

कमाई

पहले दिन कमाए 1.15 करोड़ रुपये

कनिल्क के मुताबिक, फिल्म ने पहले दिन केवल 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं, जो बेहद ही कम हैं। इस फिल्म को एडवांस बुकिंग में भी कोई फायदा नहीं मिला है, लेकिन निर्माताओं को उम्मीद है कि फिल्म को वीकेंड का फायदा जरूर मिलेगा। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी है और पहले दिन की कमाई देख तो लगता है कि हिट होने के लिए फिल्म को काफी लंबा सफर तय करना होगा।

कहानी

फिल्म की कहानी भी जान लीजिए

यह गुजरात के गोधरा कांड पर आधारित है। 27 फरवरी, 2002 को साबरमती एक्सप्रेस अयोध्या से अहमदाबाद जा रही थी, जिसमें ज्यादातर हिंदू तीर्थयात्री सवार थे। इस ट्रेन के एक कोच में कुछ लोगों ने आग लगा दी थी और इस घटना में 59 लोगों की जान चली गई। इसके चलते पूरे गुजरात में सांप्रदायिक दंगे भड़क उठे थे। इस घटना और दंगों को हिंदी और अंग्रेजी मीडिया ने कैसे दिखाया, फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' इसे ही दिखाती है।

किरदार

फिल्म में पत्रकार बने हैं विक्रांत

'द साबरमती रिपोर्ट' का निर्देशन धीरज सरना ने किया है। फिल्म में विक्रांत एक पत्रकार की भूमिका में नजर आए हैं। उनके साथ रिद्धि डोगरा और राशि खन्ना भी अहम किरदार निभाती दिखी हैं। बता दें कि 'द साबरमती रिपोर्ट' के चलते विक्रांत को जान से मारने की धमकियां दी जा रही थीं। उनके साथ-साथ उनके 9 महीने के बेटे को भी धमकाया गया था। इसके बाद विक्रांत बोले थे कि वह इसके कारण अपनी कहानियां कहना बंद नहीं करेंगे।

अन्य फिल्में

'भूल भुलैया 3' और 'सिंघम अगेन' का हाल 

उधर 1 नवंबर को 'सिंघम अगेन' और 'भूल भुलैया 3' सिनेमाघरों में दस्तक दी थी। पहले दिन 'सिंघम अगेन' ने अपना जलवा बिखेरा था, लेकिन दिन बढ़ने के साथ इसकी कमाई में कमी आ गई, वहीं कम बजट पर बनी कार्तिक आर्यन की फिल्म 'भूल भुलैया 3' ने काफी बढ़िया प्रदर्शन किया है। सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने रिलीज के 15वें दिन 2.75 करोड़ रुपये और 'भूल भुलैया 3' ने 4 करोड़ रुपये की कमाई की है।

जानकारी

बजट निकालने के लिए मशक्कत कर रही 'सिंघम अगेन'

'सिंघम अगेन' का बजट 350 करोड़ रुपये तो 'भूल भुलैया 3' का बजट 150 करोड़ रुपये है। कार्तिक की फिल्म ने पहले ही हफ्ते अपने बजट से ज्यादा कमा लिए, वहीं अजय देवगन की फिल्म अपने बजट तक पहुंचने के लिए मशक्कत कर रही है।