'तुम्हारी सुलु' के निर्माताओं के साथ फिर काम करेंगी विद्या बालन, ऐसी होगी फिल्म
क्या है खबर?
विद्या बालन अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। उन्होंने अपने हर किरदार को बखूबी पर्दे पर जिया है।
महिला केंद्रित और बायोपिक फिल्मों के लिए वह हमेशा से निर्माताओं और निर्देशकों की पहली पसंद रही हैं।
उनकी फिल्म 'तुम्हारी सुलु' ने भले ही बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई नहीं की, लेकिन इसमें उनके अभिनय की काफी तारीफ हुई थी। अब विद्या ने इस फिल्म के निर्माताओं से दोबारा हाथ मिलाया है।
आइए जानते हैं पूरी खबर।
रिपोर्ट
विद्या को पसंद आ गई है फिल्म की कहानी
पीपिंगमून के मुताबिक विद्या फिल्म 'तुम्हारी सुलु' के निर्माताओं तनुज गर्ग और अतुल कस्बेकर के साथ दोबारा काम करेंगी।
दोनों विद्या को फिर साथ लाने के लिए एक अच्छी स्क्रिप्ट की तलाश में थे। अब उन्होंने एक स्क्रिप्ट फाइनल कर ली है, जो विद्या को बेहद पसंद आई है।
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के साथ विद्या की यह फिल्म भी पारिवारिक होगी। 45 दिनों की अवधि में मुंबई और दक्षिण भारत के कुछ हिस्सों में इस फिल्म की शूटिंग की जाएगी।
पुष्टि
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के लिए परिवार की तरह हैं विद्या- तनुज गर्ग
एलिप्सिस एंटरटेनमेंट के मैनेजिंग पार्टनर तनुज गर्ग से जब संपर्क किया गया तो उन्होंने कहा कि वह विद्या के साथ दोबारा काम करने के लिए बातचीत कर रहे हैं।
तनुज गर्ग ने कहा, "विद्या एलिप्सिस के लिए परिवार की तरह हैं और हम हर साल उनके जैसी शानदार एक्ट्रेस के साथ एक फिल्म करना चाहते हैं, इसलिए हम लगातार उनके लिए ऐसी ही फिल्मों के सुझावों पर काम कर रहे हैं। बातचीत जारी है। हम सही समय पर घोषणा करेंगे।"
जानकारी
कैसी थी विद्या अभिनीत फिल्म 'तुम्हारी सुलु'?
'तुम्हारी सुलु' में विद्या ने एक मध्यमवर्गीय परिवार में रहने वाली गृहिणी सुलोचना यानी सुलु का किरदार निभाया, जिसे रेडियो शो सुनना पसंद है।
सुलु रेडियो शो पर आने वाले कई सारे कॉन्टेस्ट भी जीत लेती है। फिर अचानक उसे एक दिन RJ बनने का मौका मिलता है और वो लोगों का दिल जीत लेती है।
एक हाउसवाइफ के किरदार से लेकर रेडियो जॉकी तक के ट्रांसफॉर्मेशन में उन्होंने हर जगह दर्शकों को प्रभावित किया था।
चर्चा
फिल्म 'शेरनी' को लेकर सुर्खियों में हैं विद्या
विद्या इन दिनों फिल्म 'शेरनी' को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अमित मसुरकर इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभाल रहे हैं, जो इससे पहले दुनिया भर में वाहवाही बटोर चुकी 'न्यूटन' जैसी फिल्म बना चुके हैं।
इस फिल्म में विद्या एक वन अधिकारी की भूमिका निभा रही हैं। पिछले दिनों खबर आई थी कि इस फिल्म को सीधे OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने का फैसला किया है।
विद्या को आखिरी बार फिल्म 'शकुंतला देवी' में देखा गया था।