बेयर ग्रिल्स के साथ एडवेंचर पर निकले विक्की कौशल, इस दिन होगा एपिसोड का प्रीमियर
क्या है खबर?
अभिनेता अजय देवगन के साथ बेयर ग्रिल्स के एपिसोड को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला था। इसे मिली सफलता के बाद अब दर्शकों को विक्की कौशल के एपिसोड का बेसब्री से इंतजार है।
अब विक्की भी 'इनटू द वाइल्ड' में अपना दमखम दिखाते नजर आएंगे। उन्होंने शो से अपना फर्स्ट लुक रिलीज कर दिया है, जिसके बाद इसे लेकर दर्शकों का उत्साह और बढ़ गया है।
आइए जानते हैं यह एपिसोड कब रिलीज होगा।
ऐलान
12 नवंबर को रिलीज होगा एपिसोड
इस पोस्टर को विक्की ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसमें वह जंगल के बीच में बेयर ग्रिल्स के साथ खड़े नजर आ रहे हैं। पोस्टर शेयर कर विक्की ने लिखा, 'सर्वाइवल एक्सपर्ट बेयर ग्रिल्स के साथ जीवन भर का रोमांच। आइएं देखें कि उन्होंने मेरे लिए क्या योजना बनाई है।'
अभिनेता ने आगे शो के प्रीमियर की जानकारी देते हुए लिखा, 'इनटू द वाइल्ड का प्रीमियर 12 नवंबर को डिस्कवरी प्लस पर होगा।'
अन्य हस्तियां
बेयर ग्रिल्स के शो में ये महान हस्तियां कर चुकी हैं शिरकत
बेयर ग्रिल्स के शो में दुनिया की कई महान हस्तियों ने शिरकत की है। 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उनके शो 'मैन वर्सेज वाइल्ड' में नजर आए थे।
उस वक्त दुनियाभर में मोदी और बेयर ग्रिल्स के बीच की केमिस्ट्री को पसंद किया गया था।
दक्षिण भारतीय फिल्मों के दिग्गज अभिनेता रजनीकांत ने भी शो में अपनी मौजूदगी दर्ज करवाई है। इसके अलावा सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी बेयर ग्रिल्स के शो में हिस्सा लिया था।
लोकप्रियता
अपने हैरतअंगेज कारनामों के लिए मशहूर हैं बेयर ग्रिल्स
बेयर ग्रिल्स, एक ऐसा शख्स है, जो कीड़े-मकोड़े, सांप और ना जाने क्या-क्या खाता है, जो घने जंगल में किसी भी हालत में मौसम की हर मार झेलते हुए जीता है।
यह बेयर ग्रिल्स की वो पहचान है, जो पूरी दुनिया में मशहूर है। बचपन में ही बेयर ग्रिल्स ने स्काइडाइविंग सीख ली थी और कराटे में ब्लैक बेल्ट हासिल कर लिया था।
ग्रिल्स ने 1998 में 23 साल की उम्र में एवरेस्ट चढ़कर रिकॉर्ड बना लिया था।
चर्चा
विक्की की शादी की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म
बीते कुछ दिनों से विक्की अभिनेत्री कैटरीना कैफ के साथ अपनी शादी को लेकर सुर्खियों में हैं। दिवाली पर उनके रोका करने की खबरें भी सामने आई हैं।
बताया गया है कि रोका सेरेमनी की रस्में निर्देशक कबीर खान के घर पर हुई हैं। इस समारोह में दोनों सितारों के परिवारवाले शामिल रहे।
चर्चा है कि विक्की-कैटरीना दिसंबर के पहले हफ्ते में राजस्थान स्थित सवाई माधेपुर के एक रिसॉर्ट सेंसस फोर्ट बारवारा में सात फेरे लेने वाले हैं।