
विक्की और कैटरीना ने बॉलीवुड में किसी को क्यों नहीं दिया अपनी शादी का न्यौता?
क्या है खबर?
काफी समय से अभिनेता विक्की कौशल और कैटरीना कैफ की शादी की खबरों से गपशप गली गुलजार है। आए दिन उनकी शादी से जुड़ी नई जानकारी सामने आ रही है।
यह चर्चा जोरों पर है कि दोनों दिसंबर के महीने में शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं, लेकिन सोचने वाली बात है कि अभी तक उन्होंने अपनी शादी का निमंत्रण इंडस्ट्री में किसी को नहीं दिया है।
अब इसकी वजह भी सामने आ गई है, आइए जानते हैं।
कारण
अपनी शादी को निजी रखना चाहती हैं कैटरीना
बता दें कि कैटरीना अपनी निजी जिंदगी पर ज्यादा बात नहीं करती हैं। उनकी जिंदगी का यह सबसे खास लम्हा पहले ही मीडिया में वायरल हो चुका है।
दोनों के एक खास दोस्त ने इंडिया टुडे को बताया कि इतने दिनों से शादी की उड़ती खबरों से कैटरीना काफी नाराज हैं।
दोस्त का कहना है कि दोनों जल्दी में साधारण शादी करने का प्लान बना रहे हैं, इसलिए वे इंडस्ट्री में से किसी का फोन भी नहीं उठा रहे हैं।
रिपोर्ट
राजस्थान में शादी करने वाले हैं विक्की और कैटरीना
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, विक्की-कैटरीना दिसंबर के पहले हफ्ते में शादी करने जा रहे हैं। दोनों राजस्थान में अपने रिश्ते को शादी का नाम देंगे।
उन्होंने राजस्थान स्थित सवाई माधेपुर के एक रिसॉर्ट सेंसस फोर्ट बारवारा में सात फेरे लेने की योजना बनाई है।
हालांकि, विक्की और कैटरीना ने इन खबरों को नकार दिया है, लेकिन खबर है कि इनकी शादी की तैयारियां चोरी छिपे की जा रही हैं। हाल ही में दोनों दिवाली पार्टी में साथ नजर आए थे।
मुहर
कैटरीना-विक्की के रिश्ते को हर्षवर्धन ने किया था सार्वजनिक
कैटरीना और विक्की ने अपने रिश्ते पर चुप्पी साधी हुई है। हालांकि, बीते मई दोनों के कॉमन फ्रेंड और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने उनके रिश्ते की पोल खोल दी थी।
एक चैट शो में हर्षवर्धन से पूछा गया था कि इंडस्ट्री के कौन से अफेयर हैं, जिनके साथ होने की अफवाह को वह सच मानते हैं।
जवाब में एक्टर ने कहा था, "विक्की कौशल और कैटरीना साथ हैं। यह सच है। इसके बाद अब मैं मुसीबत में फंसने वाला हूं।"
शुरुआत
कब शुरू हुई थी कैटरीना-विक्की के रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट?
विक्की और कैटरीना को कई बार साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा चुका है। उन्हें पिछले साल आयोजित हुई ईशा अंबानी की होली पार्टी में पहली बार साथ देखा गया था। तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी।
विक्की को कैटरीना के घर हुई क्रिसमस पार्टी में भी देखा गया। सोशल मीडिया पर भी दोनों के साथ होने का संकेत मिल चुका है। फैंस तो पहले ही उन्हें 'विकैट' के नाम से बुलाने लगे हैं।