निर्देशक कबीर खान के घर पर हुई विक्की कौशल-कैटरीना कैफ की सगाई- रिपोर्ट
क्या है खबर?
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ के रिलेशनशिप की चर्चा बॉलीवुड गलियारों में होती रहती है। हाल में एक इंटरव्यू में अभिनेता विक्की ने कहा था कि वह जल्द सगाई कर लेंगे।
विक्की और कैटरीना मौजूदा दौर के सबसे हॉट कपल माने जाते हैं।
अब जानकारी सामने आ रही है कि कुछ दिन पहले ही मशहूर निर्देशक कबीर खान के घर पर विक्की-कैटरीना की सगाई सेरेमनी संपन्न हुई है। दोनों कलाकार जल्द शादी के बंधन में बंधेगे।
रिपोर्ट
कबीर को अपना भाई मानती हैं कैटरीना
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, विक्की और कैटरीना की सगाई सेरेमनी फिल्ममेकर कबीर के घर पर हुई है।
एक सूत्र ने बताया कि कपल की स्पेशल सेरेमनी डायरेक्टर कबीर और मिनी माथुर के घर पर हुई। यह एक छोटा-सा कार्यक्रम था, जिसमें बेहद करीबी लोग ही शामिल हो पाए।
कैटरीना कबीर को अपना दोस्त और भाई मानती हैं। उन्होंने कबीर के साथ 'न्यूयॉर्क' और 'एक था टाइगर' जैसी फिल्मों में काम किया है।
कार्यक्रम
सगाई सेरेमनी में शामिल हो पाए केवल परिवार के लोग
सगाई सेरेमनी काफी निजी था, जिसमें परिवार के सदस्य ही शामिल हो पाए। इस कार्यक्रम में कैटरीना की मां सुजैन टॉरकोट और उनकी बहन इसाबेल कैफ ने हिस्सा लिया था।
उनके अलावा विक्की के माता-पिता शाम कौशल और वीना कौशल ने भी सगाई सेरेमनी की शोभा बढ़ाई। इसमें विक्की के भाई और उभरते हुए अभिनेता सनी कौशल भी मौजूद थे।
इससे पहले कैटरीना ने अपनी सगाई की अफवाहों का खंडन किया था।
शुभ मुहूर्त
दिवाली की शुभ मुहूर्त पर हुई सगाई- सूत्र
एक सू्त्र ने बताया, "यह एक सुंदर रोका सेरेमनी था। रोशनी और सजावट थी, जिसमें कैटरीना अपने लहंगे में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। चूंकि दिवाली की तारीख शुभ मुहूर्त थी, इसलिए उनके परिवारों ने इस दौरान सगाई सेरेमनी करने का निर्णय लिया। कबीर और मिनी कैटरीना के परिवार की तरह नजर आए।"
ऐसी चर्चा है कि विक्की और कैटरीना दिसंबर में राजस्थान में शादी करेंगे। शादी की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं।
आउटफिट
शादी के आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची द्वारा किए जाएंगे डिजाइन
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट की मानें तो शादी के आउटफिट मशहूर फैशन डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी द्वारा डिजाइन किए जाएंगे।
यह कपल शादी समारोह में पहनने के लिए कपड़ों का चुनाव कर रहा है।
अभिनेता हर्षवर्धन कपूर से एक चैट शो में पूछा गया था कि इंडस्ट्री के कौन से अफेयर हैं, जिनके साथ होने की अफवाह को वह सच मानते हैं। एक्टर ने कहा था, "विक्की और कैटरीना साथ हैं।"
शुरुआत
कब से शुरू हुई दोनों के अफेयर की चर्चा?
विक्की और कैटरीना को कई बार एक साथ क्वालिटी टाइम बिताते हुए देखा गया है। उन्हें पिछले साल आयोजित हुई ईशा अंबानी की होली पार्टी में पहली बार साथ देखा गया था।
तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी। विक्की को कैटरीना के घर हुई क्रिसमस पार्टी में भी देखा गया।
सोशल मीडिया पर भी दोनों के साथ होने का संकेत मिल चुका है। फैंस तो पहले ही उन्हें 'विकैट' के नाम से बुलाने लगे हैं।