एक दूसरे को डेट कर रहे हैं विक्की कौशल और कैटरीना, इस अभिनेता ने लगाई मुहर
क्या है खबर?
पिछले कुछ समय से कैटरीना कैफ और विक्की कौशल के बीच अफेयर की खबरों से बॉलीवुड का बाजार गर्म है।
बीते दिनों खबर आई थी कि कैटरीना अपने इस रिश्ते को लेकर सीरियस हैं और वह जल्द ही इसे सार्वजनिक करना चाहती हैं।
खैर, कैट के इजहार-ए-इश्क से पहले ही एक अभिनेता ने दोनों के रिश्ते की खबर पुख्ता कर दी है।
आइए जानते हैं कैटरीना और विक्की के साथ होने की पुष्टि किसने की।
सच्चाई
हर्षवर्धन कपूर ने खोली कैटरीना और विक्की के रिश्ते की पोल
कैटरीना और विक्की 2019 से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। भले ही दोनों में किसी ने भी अपना रिश्ता सरेआम कुबूल ना किया हो, लेकिन अनिल कपूर के बेटे और अभिनेता हर्षवर्धन कपूर ने उनकी पोल खोल दी है।
हर्षवर्धन ने जूम को बताया, कैटरीना और विक्की कौशल साथ हैं। उनके बारे में जो खबरें चल रही हैं, वो सच हैं। मुझे लगता है कि अब यह बताने के बाद मेरे लिए परेशानी खड़ी होनी वाली है।
रिपोर्ट
विक्की को किसी हीरोइन के करीब नहीं देख सकतीं कैटरीना
पिछले दिनों यह चर्चा जोरों पर थी कि कैटरीना अब मीडिया के साथ और लुका छिपी का खेल नहीं खेल सकतीं।
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक वह विक्की के साथ अपने रिश्ते को सार्वजनिक करना चाहती हैं।
खबर तो यह भी थी कि कैटरीना ने विक्की को फिल्मों में इंटीमेट सीन ना करने की नसीहत दी है। वह नहीं चाहतीं कि विक्की किसी भी फिल्म में हीरोइन के साथ बोल्ड सीन करें।
चर्चा
पिछले दिनों कैटरीना के घर पहुंचे हुए थे विक्की
बीते दिनों दोनों का रिश्ता लोगों के बीच चर्चा का विषय तब बना था, जब विक्की को कैटरीना के घर के बाहर देखा गया।
विक्की की कार कई घटों कैटरीना के घर के बाहर पार्क रही थी, जिसके बाद यह चर्चा और गरम हो गई कि विक्की और कटरीना साथ हैं।
दोनों कई मौकों पर छुपते-छुपाते मिलते हुए देखे जा चुके हैं। अब फैंस को इंतजार है कब कैटरीना और विक्की खुद अपने रिश्ते की हकीकत सबके सामने लाएंगे।
शुरुआत
कब शुरू हुई थी कैटरीना-विक्की के रिश्ते को लेकर सुगबुगाहट
विक्की और कैटरीना को कई बार साथ क्वालिटी टाइम बिताते देखा जा चुका है। उन्हें पिछले साल आयोजित हुई ईशा अंबानी की होली पार्टी में पहली बार साथ देखा गया था। तभी से दोनों के अफेयर की चर्चा शुरू हुई थी। विक्की को कैटरीना के घर हुई क्रिसमस पार्टी में भी देखा गया।
सोशल मीडिया पर भी दोनों के साथ होने का संकेत मिल चुका है। फैंस तो पहले ही उन्हें विकैट के नाम से बुलाने लगे हैं।
फिल्में
ये हैं कैटरीना और विक्की की आने वाली फिल्में
काम के मोर्चे पर बात करें तो कैटरीना जल्द ही फिल्म 'सूर्यवंशी' में नजर आएंगी। उन्हें फिल्म 'भूत पुलिस' में देखा जाएगा। कैटरीना फिल्म 'टाइगर 3' में सलमान खान की जोड़ीदार बनी हैं।
विक्की महान युद्ध नायक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' में काम कर रहे हैं। वह भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह की बायोपिक में भी नजर आएंगे।
'अश्वत्थामा', 'मिस्टर लेले' और 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' भी विक्की की आगमी फिल्मों में शुमार हैं।