
कोरोना के कारण OTT पर रिलीज हो सकती है अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी'
क्या है खबर?
पहले कहा जा रहा था कि अक्षय कुमार अभिनीत फिल्म 'सूर्यवंशी' किसी भी सूरत में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं होगी, भले ही कितना समय लग जाए।
निर्देशक रोहित शेट्टी भी इसकी डिजिटल रिलीज के खिलाफ थे, लेकिन अब खबर है कि फिल्म थियेटर के बजाय OTT पर रिलीज हो सकती है।
देशभर में कोरोना वायरस तेजी से पांव पसार रहा है और इसी के चलते निर्माताओं को यह कदम उठाना पड़ा है। आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
रिलीज को लेकर क्या है निर्माताओं की प्लानिंग?
सिनेमाघरों पर लगे तालों ने सूर्यवंशी के निर्माताओं के माथे पर चिंता की लकीरें खींच दी हैं।
स्पॉटबॉय के मुताबिक, अगर कोरोना का प्रकोप कम नहीं हुआ, सिनेमाहॉल फिर से नहीं खुले, अगर दर्शक सिनेमाघरों में नहीं आए या कुछ राज्यों में सिनेमाघरों को खोला गया और कुछ में नहीं तो फिल्म की डिजिटल रिलीज के आसार बढ़ जाएंगे।
संभव है कि कुछ राज्यों या देशों में फिल्म को थियेटर पर रिलीज किया जाए और कुछ जगह वेब पर।
योजना
OTT पर बाकी फिल्मों की तरह रिलीज नहीं होगी 'सूर्यवंशी'
मेकर्स ने फिल्म को OTT पर रिलीज करने का प्लान तो बनाया है, लेकिन यह थोड़ा हटके होगा।
यह नेटफ्लिक्स, हॉटस्टार और अमेजन प्राइम पर बाकी फिल्मों की तरह रिलीज नहीं होगी, बल्कि इसके लिए यूजर्स को हर व्यू के हिसाब से भुगतान करना पड़ेगा।
मतलब यह कि आपको निश्चित राशि का भुगतान कर एक ई-टिकट खरीदना पड़ेगा, तभी आप इस फिल्म को देख पाएंगे। एक बार फिल्म देखने के लिए आपको कुछ पैसों का भुगतान करना पड़ेगा।
रिपोर्ट
30 अप्रैल को पर्दे पर नहीं आएगी फिल्म
'सूर्यवंशी' 30 अप्रैल को रिलीज होने वाली थी, लेकिन खबर है कि यह तयशुदा तारीख पर दर्शकों के बीच नहीं आएगी।
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों और इससे संबंधित तमाम बंदिशों को देखते हुए निर्माताओं ने यह निर्णय लिया है। नई तारीख का ऐलान कोरोना और लॉकडाउन की स्थिति पर निर्भर करेगा।
बता दें कि फिल्म को पिछले साल ईद पर रिलीज किया जाना था, लेकिन कोरोना के चलते उस वक्त भी फिल्म रिलीज नहीं हो पाई थी।
जानकारी
'सूर्यवंशी' में दिखाई जाएगी 90 के दशक की कहानी
'सूर्यवंशी' की बात करें तो इसमें अक्षय कुमार के साथ कैटरीना कैफ नजर आएंगी। रोहित शेट्टी इस एक्शन फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, वहीं करण जौहर फिल्म के निर्माता हैं।
फिल्म की कहानी 90 के दशक की है और आतंकवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। अक्षय इसमें ATS अफसर वीर सूर्यवंशी के रोल में दिखेंगे जो आतंकवाद के खिलाफ लड़ते हैं।
कैटरीना उनकी पत्नी की भूमिका निभा रही हैं। रणवीर सिंह और अजय देवगन मेहमान की भूमिका में नजर आएंगे।
स्थिति
देश में कैसे हैं कोरोना के ताजा हालात?
भारत में कोरोना वायरस के मामले रोज नए रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं।
पिछले 24 घंटे में देशभर में संक्रमण के 1,61,736 नए मामले सामने आए और 879 मरीजों की मौत हुई है। इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 1,36,89,453 हो गई है।
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में अब तक 34,58,996 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं और 58,245 मरीज इस बीमारी के चलते काल के गाल में समा चुके हैं।