सीधे OTT पर रिलीज हो सकती है विक्की कौशल की फिल्म 'सरदार उधम सिंह'
क्या है खबर?
विक्की कौशल बॉलीवुड में अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।
'उरी' जैसी सुपरहिट फिल्म में अपने शानदार अभिनय का परिचय देकर विक्की यह साबित कर चुके हैं कि वह अपने दम पर फिल्म हिट करने का माद्दा रखते हैं।
विक्की जल्द ही भारतीय क्रांतिकारी सरदार उधम सिंह के जीवन पर बन रही फिल्म में नजर आएंगे। खबर है कि उनकी इस फिल्म ने भी अब रिलीज के लिए OTT का रास्ता पकड़ लिया है।
आइए पूरी खबर जानते हैं।
रिपोर्ट
अगस्त में दर्शकों के बीच आ सकती है फिल्म
दैनिक भास्कर के मुताबिक 'सरदार उधम सिंह' की शूटिंग और पोस्ट प्रोडक्शन पिछले साल ही खत्म हो गया था।
पहले यह फिल्म बीते साल 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन की वजह से नहीं हो पाई। फिर फिल्म को इस साल 15 जनवरी को थिएटर में रिलीज करने का फैसला किया गया, लेकिन यह भी नहीं हो पाया।
अब निर्माताओं ने फिल्म को अमेजन प्राइम वीडियो पर इस साल अगस्त में रिलीज करने का फैसला किया है।
जानकारी
छह महीने तक थिएटर खुलने के आसार नहीं- अरुण मोहन
ट्रेड एनालिस्ट अरुण मोहन ने कहा, "तकरीबन दो साल से टीम इस फिल्म पर काम कर रही है। यह फिल्म पिछले साल रिलीज होनी थी, जो नहीं हो पाई। इस साल की शुरुआत में भी महामारी की वजह से फिल्म की रिलीज टल गई।"
उन्होंने कहा, "आज की स्थिति देख आने वाले छह महीने तक थिएटर फिर खुलने के आसार नहीं दिख रहे हैं। ऐसे में अपने निवेश को ध्यान में रखकर निर्माताओं का ज्यादा इंतजार करना सही नहीं है।"
फायदा
अरुण ने कहा, डिजिटल रुख सुजीत सरकार के लिए फायदेमंद रहा
अरुण ने आगे कहा, "सुजीत सरकार ऐसे पहले फिल्ममेकर हैं, जिन्होंने अपनी फिल्म 'गुलाबो सिताबो' को पिछले साल सीधे OTT पर रिलीज किया था। उन्होंने थिएटर में ही बड़ी फिल्में रिलीज होने की चेन तोड़ी थी। उनका यह डिजिटल रुख उनके लिए फायदेमंद भी साबित हुआ है।"
उन्होंने कहा, "जाहिर है वितरक इससे खुश नहीं होंगे। इस तरह की फिल्मों का दर्शक बड़े पर्दे पर ही लुत्फ उठा सकते हैं। हालांकि, इस समय निर्माताओं के पास कोई विकल्प नहीं है।"
प्रण
सरदार उधम सिंह ने लिया था जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला
सरदार उधम सिंह ने ब्रिटिश इंडिया के पूर्व लेफ्टिनेंट गवर्नर माइकल ओ डायर को ब्रिटेन में मार दिया था। उधम सिंह ने ऐसा जलियांवाला बाग हत्याकांड का बदला लेने के लिए किया था।
माना जाता है कि जलियांवाला बाग कांड उधम सिंह की आंखों के सामने हुआ था। उन्होंने डायर की सभी करतूतों को अपनी आंखों से देखा था।
यहीं पर उधम सिंह ने जलियांवाला बाग की मिट्टी हाथ में लेकर प्रतिज्ञा ली थी कि वह डायर को सबक सिखाएंगे।
वर्कफ्रंट
विक्की की ये फिल्में हैं कतार में
विक्की भारत के सबसे महान युद्ध नायकों में से एक सैम मानेकशॉ के जीवन पर बनने वाली फिल्म 'सैम बहादुर' में मुख्य भूमिका निभाएंगे।
वह फिल्म 'अश्वत्थामा' में भी नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन आदित्य धर कर रहे हैं, जिन्होंने विक्की के साथ फिल्म 'उरी' बनाई थी।
विक्की निर्देशक शशांक खेतान की फिल्म 'मिस्टर लेले' में भी काम कर रहे हैं। फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' में वह पूर्व मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर के साथ स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे।