'जिगरा': वेदांग रैना ही नहीं, इन सितारों ने भी अपनी फिल्मों के गानों में दी आवाज
वासन बाला के निर्देशन में बनी फिल्म 'जिगरा' पिछले लंबे समय से जबरदस्त चर्चा में है। इस फिल्म आलिया भट्ट और वेदांग रैना मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। हाल ही में इस फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था, जिसे लोगों का खूब प्यार मिला। वेदांग ने 'जिगरा' के लिए 'फूलों का तारों का' गाना गाया है। बहरहाल, इस कड़ी में आइए आपको बताते हैं उन सितारों के बारे में, जिन्होंने अपनी फिल्म के गानों में अपनी आवाज दी है।
सलमान खान ने इन गानों को अपनी आवाज से सजाया
सलमान खान को गायकी में रुचि है। उन्होंने अपनी फिल्मों के कई गानों में आवाज दी है। उन्होंने 'किक' के लिए 'हैंगओवर', 'हीरो' के लिए 'मैं हूं हीरो तेरा' और 'किसी का भाई किसी की जान' के लिए 'जी रहे थे हम' जैसे गाने गाए हैं। अमिताभ बच्चन ने भी कई गानों को अपनी आवाज से सजाया है। इनमें 'शमिताभ' से 'पिडली सी बातें', 'लावारिस' से 'मेरे अंगने में', 'सिलसिला' से 'रंग बरसे' और 'वजीर' से 'अतरंगी यारी' शामिल हैं।
शाहरुख खान ने भी इन गानों में दी आवाज
इस सूची में तीसरा नाम शाहरुख खान का है। उन्होंने 'जोश' के लिए 'अपुन बोला', 'डन' के लिए 'खइके पान बनारसवाला' और 'बादशाह' के लिए 'मैं तो हूं पागल' जैसे गाने गाए हैं। उधर, ऋतिक रोशन ने भी अपनी फिल्म 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' के गाने 'सेनोरिटा' को अपनी आवाज दी है। इसके अलावा निर्देशक-अभिनेता फरहान अख्तर ने 'दिल धड़कने दो' के गाने 'गल्लां गूड़ियां' को यशिता शर्मा, मनीष कुमार टीपू और शंकर महादेवन के साथ मिलकर गाया है।
आयुष्मान खुराना को हैं गायकी में रुचि
आयुष्मान ने अब तक कई लोकप्रिय गीतों को अपनी आवाज दी है। उन्होंने 'पानी दा रंग', 'साडी गली आजा', 'मिट्टी दी खुशबू', 'नज्म नज्म', और 'मेरे लिए तुम काफी हो' जैसे शानदार गाने गाए हैं। उनके इन गानों को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है।