अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने दान की अभिनेत्री वैशाली ठक्कर की आंखें
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'ससुराल सिमर का' जैसे धारावाहिकों में काम कर चुकी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर ने 15 अक्टूबर को कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। रविवार को उनका अंतिम संस्कार किया गया। खबरों की मानें तो अंतिम संस्कार से पहले वैशाली के परिवार ने उनकी आंखें दान कर दीं। वैशाली की चचेरी बहन ने एक इंटरव्यू में इस संबंध में खुलासा किया है। यह वैशाली की इच्छा थी कि मरने के बाद वह अपनी आंखें दान करेंगी।
जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को परिवार ने दान की आंखें
इंडिया टुडे के साथ बातचीत में वैशाली की चचेरी बहन ने कहा, "वैशाली अपनी आंखों से बहुत प्यार करती थीं और अक्सर कहती थीं कि वह अपनी मौत के बाद अपनी आंखें दान करना चाहेंगी। उन्होंने अपनी मां को भी इस बारे में बताया था।" उन्होंने आगे बताया कि रविवार को अभिनेत्री के अंतिम संस्कार से पहले परिवार ने जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को उनकी आंखें दान कर दीं।
वैशाली के पूर्व बॉयफ्रेंड पर लगा आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
दुनिया से अलविदा कहने से पहले 29 वर्षीया वैशाली एक सुसाइड नोट छोड़कर गई थीं। इसमें उन्होंने अपने पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री के सुसाइड नोट के आधार पर राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले में इन दोनों की गिरफ्तारी भी हो चुकी है।
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखी थीं ये बातें
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में लिखा था, 'राहुल ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया। मैं बता भी नहीं सकती हूं कि उसने किस तरह मेरा शोषण किया। फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वो किया।' रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी। उनकी शादी मितेश से तय थी, जो कैलीफोर्निया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
पुलिस इस मामले में अब क्या कर रही है?
मध्य प्रदेश की पुलिस इस मामले की छानबीन में लग गई है। पुलिस ने वैशाली के सुसाइड नोट, डायरी और फोन भी जब्त कर लिए हैं। जरूरत पड़ने पर उन लोगों से भी पूछताछ की जा सकती है, जिनके नाम सुसाइड नोट में दर्ज हैं। वैशाली के मोबाइल की कॉल रिकॉर्डिंग और मैसेज की भी जांच की जाएगी। पुलिस की गिरफ्त में आ चुके राहुल और उसकी पत्नी से भी पूछताछ चल रही है।
पिछले साल सगाई के बाद टूट गया था वैशाली का रिश्ता
वैशाली ने पिछले साल अप्रैल में सगाई की थी। उन्होंने अपने होने वाले पति डॉक्टर अभिनंदन सिंह के नाम का भी खुलासा किया था। हालांकि, सगाई के एक महीने बाद वैशाली ने बताया था कि वह अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी।