वैशाली ठक्कर के पूर्व बॉयफ्रेंड के खिलाफ मामला दर्ज, आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप
'ससुराल सिमर का' फेम अभिनेत्री वैशाली ठक्कर के कथित आत्महत्या ने टीवी जगत को सदमे में डाल दिया। 29 वर्षीया वैशाली इंदौर स्थिति अपने घर में मृत पाई गई थीं। घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। अब इस मामले में पुलिस ने उनके पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल नवलानी और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। इन दोनों पर वैशाली को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप लगा है।
IPC की धारा 306 के तहत दर्ज किया गया मामला
समाचार एजेंसी PTI के अनुसार, मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पुलिस ने वैशाली के पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी दिशा के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। उन्होंने बताया, "मामले में अभिनेत्री के पड़ोसी राहुल और उसकी पत्नी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 306 (आत्महत्या के लिए उकसाने) के तहत मामला दर्ज किया गया है और आगे की जांच चल रही है।"
राहुल और उसकी पत्नी को किया गया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि वैशाली के पूर्व बॉयफ्रेंड राहुल उनको प्रताड़ित कर रहे थे। अभिनेत्री के सुसाइड नोट के आधार पर राहुल और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वैशाली ने सुसाइड नोट में लिखा था, 'राहुल ने मुझे दोस्ती में धोखा दिया। उसने धोखे से मेरे फोटो ले लिए और फिर ये फोटो-वीडियो मेरे NRI मंगेतर को भेज दिए, जिसके चलते मेरी सगाई टूट गई थी।'
20 अक्टूबर को होने वाली थी वैशाली की शादी
वैशाली ने अपने सुसाइड नोट में आगे लिखा था, 'राहुल नवलानी ने मेरे साथ क्या-क्या गलत नहीं किया। मैं बत भी नहीं सकती हूं कि उसने किस तरह मेरा शोषण किया। फाइनली उसने जो कहा था- मैं तेरी शादी नहीं होने दूंगा, उसने वो किया।' रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वैशाली की 20 अक्टूबर को शादी होने वाली थी। उनकी शादी मितेश से तय थी, जो कैलीफोर्निया में सॉफ्टवेयर इंजीनियर हैं।
पिछले साल सगाई के एक महीने बाद ही वैशाली ने तोड़ दिया था रिश्ता
वैशाली पिछले एक साल से इंदौर में रह रही थीं। अभिनेत्री ने पिछले साल अप्रैल में सगाई की थी। उन्होंने अपने होने वाले पति डॉक्टर अभिनंदन सिंह के नाम का भी खुलासा किया था। हालांकि सगाई के एक महीने बाद वैशाली ने बताया था कि वह अपने मंगेतर से शादी नहीं करेंगी। वह हाल के दिनों में इंस्टाग्राम पर पर भी काफी सक्रिय थीं। वह अपनी तस्वीरें और वीडियोज शेयर करती रहती थीं।
वैशाली ने इन सीरियलों में किया था काम
वैशाली ने लोकप्रिय सीरियल 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से अपने करियर की शुरुआत की थी। 2015 में इस सीरियल के जरिए उन्हें बड़ा ब्रेक मिला। उन्होंने 'सुपर सिस्टर' और 'मनमोहिनी 2' जैसे शोज में भी काम किया था।