
एक निर्माता ने वेब सीरीज में अश्लील दृश्य करने का दबाव बनाया था- उर्फी जावेद
क्या है खबर?
अभिनेत्री उर्फी जावेद अपनी बोल्डनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। अपनी बोल्ड तस्वीरों को लेकर कई बार वह सोशल मीडिया पर आलोचकों के निशाने पर आ चुकी हैं।
उन्हें 'बिग बॉस OTT' में देखा गया था। अब एक बार फिर उर्फी सुर्खियों में हैं। हालांकि, इस बार वह अपने लुक या ड्रेसिंग सेंस की वजह से नहीं, बल्कि एक खुलासे के चलते लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हैं।
आइए जानते हैं उन्होंने क्या कहा।
आपबीती
उर्फी पर अश्लील दृश्य करने का दबाव बना रहा था निर्माता
ईटाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने कहा, "एक समय मन करता था कि मैं अपना जीवन खत्म कर दूं। एक निर्माता मुझ पर दबाव बना रहा था कि मैं उसकी वेब सीरीज में अश्लील दृश्य करूं, लेकिन मैं इसके लिए तैयार नहीं थी।"
उन्होंने कहा, "मेरे इनकार के बाद वह मुझे धमकी देने लगा। उसने कहा कि वह मुझे जेल भिजवा देगा। उसने मुझसे 40 लाख रुपये की मांग की। यह सचमुच एक बहुत डरावना अनुभव था।"
बराबरी
शाहरुख से की खुद की तुलना
जब उर्फी से पूछा गया कि क्या उन्हें गर्व महसूस होता है कि लोग उन्हें इतना प्यार देते हैं?
इस पर उन्होंने कहा, "कई लोग मुझे और मेरे 'बिग बॉस' के सफर को पसंद करते हैं। कई लोग ऐसे भी है, जो मुझे पसंद नहीं करते, लेकिन अगर कभी मिले तो मुंह पर गाली नहीं देंगे, लेकिन सेल्फी और ऑटोग्राफ मांगेंगे। जैसे कई लोग शाहरुख को ट्रोल कर रहे हैं, लेकिन सामने आते ही सेल्फी के लिए दौड़ पड़ेंगे।"
धारावाहिक
इन धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं उर्फी जावेद
लखनऊ की रहने वालीं उर्फी ने 2016 में शो 'बड़े भैया की दुल्हनिया' में अवनि पंत के किरदार से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी।
इसके बाद 2016-17 में उन्होंने 'चंद्र नंदनी' में छाया का किरदार निभाया, वहीं, 'मेरी दुर्गा' में आरती के किरदार से भी उर्फी ने दर्शकों का दिल जीता।
उर्फी 'सात फेरों की हेरा फेरी', 'बेपनाह', 'जीजी मां', 'डायन', 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' और 'कसौटी जिंदगी' जैसे धारावाहिकों का हिस्सा भी रह चुकी हैं।
चर्चा
'बिग बॉस OTT' से सुर्खियों में आईं उर्फी
उर्फी टीवी की दुनिया में काफी समय से सक्रिय थीं, लेकिन वह 'बिग बॉस OTT' से लोगों के बीच चर्चा में आईं। हालांकि, शो में उनका सफर बहुत जल्दी खत्म हो गया।
वह 'बिग बॉस OTT' से बाहर होने वाली सबसे पहली प्रतियोगी थीं। पहले राउंड में एलिमिनेट होने के लिए राकेश बापट और शमिता शेट्टी का नाम भी था, लेकिन उर्फी को अपनी खराब परफॉर्मेंस के चलते घर से बेघर होना पड़ा था।
दिव्या अग्रवाल शो की विजेता थीं।