Page Loader
बिग बॉस OTT: दिव्या अग्रवाल ने जीता पहले सीजन का खिताब, निशांत भट रहे फर्स्ट रनरअप
दिव्या अग्रवाल ने जीता बिग बॉस OTT के पहले सीजन का खिताब।

बिग बॉस OTT: दिव्या अग्रवाल ने जीता पहले सीजन का खिताब, निशांत भट रहे फर्स्ट रनरअप

Sep 19, 2021
12:09 am

क्या है खबर?

बिग बॉस OTT का पहला सीजन शनिवार को तीन घंटे से अधिक लंबे चले ग्रैंड फाइनल के साथ समाप्त हो गया। इसमें दिव्या अग्रवाल ने खिताब अपने नाम करते हुए चमचमाती हुई ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। इसके साथ ही उन्हें 25 लाख रुपये का नकद पुरस्कार भी दिया गया है। शो का फाइनल वूट सेलेक्ट पर प्रसारित किया गया था। इसमें शीर्ष पांच में प्रतियोगियों में शमिता शेट्टी, निशांत भट, प्रतीक सहजपाल, राकेश बापट ने जगह बनाई थी।

विवरण

निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप तो शमिता शेट्टी तीसरे स्थान पर रही

खास बात यह रही कि दर्शकों के पसंदीदा अग्रवाल को शो में भाग लेने वाले पूर्व प्रतियोगियों का भी समर्थन प्राप्त था। निशांत भट्ट फर्स्ट रनरअप रहे तो शमिता शेट्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। जबकि राकेश बापट तीसरे उपविजेता रहे। शो के होस्ट करण जौहर ने कहा कि यह शो बड़ी सफलता रही है। इसने 1,000 घंटों तक लगातार लाइव प्रसारण करके एक स्ट्रीमिंग रिकॉर्ड स्थापित किया। इतना ही नहीं शो ने वूट के लाखों सब्सक्राइबर भी बढ़ाए हैं।

'बिग बॉस'

प्रतीक सहजपाल बने 'बिग बॉस-15' के पहले प्रतियोगी

फाइनल की रात में एक ऐसा मोड भी आया, जिसने सभी प्रतियोगी और दर्शकों को चौंका दिया। जौहर ने सलमान खान के नेतृत्व वाले बिग बॉस 15 में एक सीट बुक करने के बदले विजेता की ट्रॉफी की दौड़ से बाहर निकलने का मौका दिया था। बिग बॉस-15 आगामी 3 अक्टूबर से शुरू हो रहा है। खास बात यह रही कि प्रतीक सहजपाल ने ब्रीफकेस को चुना और टेलीविजन के सबसे प्रचलित शो के लिए पहले कंफर्म प्रतियोगी बन गए।

हाइलाइट

मजाकिया थी फाइनल में पहुंचे प्रतियोगियों की स्पीच

फाइनल में ब्रीफकेस के अलावा और भी कई शानदान मौके आए। उनमें से एक खिताबी दावेदारों की बदली हुई स्पीच थी। विजेता की घोषणा से पहले स्टूडेंट ऑफ द ईयर के निर्देशक ने प्रतियोगियों को विजेता का भाषण देने के लिए कहा, लेकिन किसी दूसरे प्रतिभागी के लिए। इस दौरान अग्रवाल ने भट की गायन शैली के साथ बेहतरीन प्रदर्शन किया। खिताबी दावेदारों के साथ अभिनेता रितेश देशमुख और जेनेलिया डिसूजा की मुलाकात भी मजेदार रही।

धमाल

पूर्व प्रतियोगी नेहा भसीन ने दमदार प्रस्तुति से मचाया धमाल

जौहर ने भी मंच पर अभिनेता जोड़ी का स्वागत किया और उनके साथ कई मजेदार खेल खेले। उसने उन्हें एक "युगल नाम" दिया: रेनेलिया! पूर्व प्रतियोगी गायिका नेहा भसीन की दमदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान शेष अन्य प्रतियोगी करण नाथ, उर्फी जावेद, रिधिमा पंडित, अक्षरा सिंह, मुस्कान जट्टाना, जीशान खान और मिलिंद गाबा भी खिताबी दावेदारों का समर्थन करने के लिए मौजूद रहे। इससे फाइनल में चार चांद लग गए।